जींद। जिले के पालवां गांव में गुरुवार को केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में महिलाओं और किसानों ने भैंस के आगे बीन बजाई। किसान नेता एवं खाप पंचायत के महासचिव आजाद पालवां ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ 6 बार किसानों की बैठक हो चुकी है, लेकिन कृषि कानूनों को सरकार रद्द करने का तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ भैंस के सामने बीन बजाकर रोष प्रकट किया गया।
उन्होंने कहा कि भैंस भी बीन बजाने से सिर हिलाने लगी है, लेकिन बॉर्डर पर बैठे लाखों किसानों की कोई सुधि नहीं ले रहा है। पालवां ने कहा कि हम अंबानी, अडानी के सामान का बहिष्कार करेंगे। खाप के लोगों के अलावा देशभर के किसानों को चाहिए कि वे अंबानी, अडानी के सामान का बहिष्कार करें।
उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को राजमार्गों को टोल फ्री करवाने, भाजपा नेताओं का घेराव करने सहित जो-जो फैसले दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान नेताओं ने लिए हैं, हम उन सबका पालन करेंगे। (भाषा)