धर्मेंद्र प्रधान बोले- किसान आंदोलन के पीछे 'भारत विरोधी और सामंतवादी ताकत' का हाथ

Webdunia
बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (22:07 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन के पीछे उस भारत विरोधी और सामंतवादी ताकत का हाथ है, जो भारतीयता और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणाओं के भी खिलाफ है। प्रधान ने यहां भाजपा के संभागीय किसान सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान कहा कि देश में एक ताकत है, जो मूलत: भारतविरोधी और सामंतवादी है। इस ताकत से जुड़े लोग भारतीयता और भारत की आत्मनिर्भरता के भी खिलाफ हैं। किसान आंदोलन के पीछे भी यही ताकत है।
ALSO READ: कृषिमंत्री तोमर बोले- बातचीत पर भरोसा, जल्द निकलेगा किसान मुद्दे का हल
उन्होंने कहा कि (भारत पर) चीन के आक्रमण के खिलाफ चीन के साथ कौन खड़ा था? भारत में आपातकाल किसने लागू कराया था? देश में वर्ष 2004 से 2014 के बीच भाई-भतीजावाद और दामादवाद किसने चलाया था? इन कामों में शामिल लोग अब किसान आंदोलन को भड़काने में लगे हैं।
 
प्रधान ने किसान आंदोलन के औचित्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कृषिमंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर इस बात की लिखित गारंटी देने को राजी हो चुके हैं कि देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीदी की व्यवस्था जारी रहेगी। फिर किसान आंदोलन आखिर किस मुद्दे पर हो रहा है?
ALSO READ: किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए 3500 करोड़ रुपए की मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वातावरण बनाने और देश में अस्थिरता व अराजकता का माहौल पैदा करने के लिए किसान आंदोलन को भड़काया जा रहा है। नए कृषि कानूनों पर देश की जनता मोदी के साथ है। प्रधान ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के विरोध को इस विपक्षी दल का मानसिक दिवालियापन करार देते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, ओडिशा और अन्य राज्यों में इस तरह के कानून पहले ही बनाए जा चुके हैं।
 
उन्होंने नए कृषि कानूनों को भारतीय किसानों की उपज को अंतरराष्ट्रीय मंडियों में पहुंचाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि वैश्विक जिंस बाजार में प्रतिस्पर्धा में उतरने के लिए भारत में 'एक देश, एक बाजार' की अवधारणा को अमलीजामा पहनाया जाना जरूरी है। प्रधान ने कहा कि नए कृषि कानूनों से पहले की फसल कारोबार व्यवस्था में किसानों का काफी शोषण होता था और बिचौलियों को बड़ा फायदा होता था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान में अगले 2 हफ्ते कई स्थानों पर बारिश की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

live : पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

अगला लेख
More