Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PM मोदी चाहें तो 5 मिनट में निकल सकता है किसान मुद्दे का हल...

हमें फॉलो करें PM मोदी चाहें तो 5 मिनट में निकल सकता है किसान मुद्दे का हल...
, बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (20:08 IST)
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं हस्तक्षेप करते हैं तो आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को 5 मिनट में हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार को उन किसानों के साथ बात करनी चाहिए, जो दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
ALSO READ: किसान आंदोलन ‌पर‌ कमेटी बनाने का सुप्रीम कोर्ट का सुझाव किसानों की नैतिक जीत : AIKSCC
webdunia
उन्होंने नई दिल्ली से फोन पर कहा कि सरकार अगर चाहती है तो वह 30 मिनट में (आंदोलनकारी) किसानों के साथ बैठकर इस मुद्दे को हल कर सकती है। मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करते हैं तो यह मुद्दा 5 मिनट में हल हो जाएगा। शिवसेना नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारी भारत के किसान हैं और सरकार को उनके साथ बातचीत करनी चाहिए। एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए राउत ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को खींचा है।
ALSO READ: तकनीक ने की प्रदर्शनकारी किसानों की मुश्किलें आसान, लगा रखी हैं रोटी, कपड़े धोने की मशीनें
राउत ने कोविड-19 महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाए जाने संबंधी फैसले को लेकर केंद्र की निंदा की। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि वे सत्र क्यों नहीं आयोजित कर रहे हैं, क्योंकि सत्र का आयोजन किया जाना चाहिए, क्योंकि यहां लोकतंत्र है।
भाजपा का नाम लिए बगैर राउत ने कहा कि उसने महाराष्ट्र में मंदिरों को फिर से खोलने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अब लोकतंत्र (संसद) के मंदिर को बंद रखा गया है। उन्होंने पूछा कि ऐसे कैसे चलेगा?एक सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वास जताया कि शिवसेना 2022 में नगर निकाय चुनावों में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में अपना नियंत्रण कायम रखेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा, कोरोना संक्रमण की दर मई के बाद सबसे निचले स्तर पर