दिल्ली : डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा- भाजपा ने कृषि कानून पर केजरीवाल का फर्जी वीडियो किया शेयर, करेंगे कानूनी कार्रवाई

Webdunia
रविवार, 31 जनवरी 2021 (17:56 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लंबे इंटरव्यू की वीडियो को एडिट कर किसानों पर कृषि विरोधी काले कानून थोपने की साजिश रची है।
ALSO READ: Farmer Protest : केजरीवाल ने दोहराया किसानों के प्रति अपना समर्थन, हरसंभव मदद को तैयार...
किसानों के खिलाफ सभी साजिशें विफल होने के बाद भाजपा ने केजरीवाल की विश्वसनीयता का सहारा लेने का कुचक्र रचा है। बीजेपी को पता है कि आज देश की जनता केवल केजरीवाल की बात पर विश्वास कर सकती है, इसलिए बीजेपी ने कृषि कानूनों पर फर्जी डॉक्टर्ड वीडियो जारी किया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी।
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि देश की जनता में बीजेपी के सभी नेताओं, मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री तक की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। आज देश की जनता बीजेपी नेताओं पर भरोसा नहीं करती है, बल्कि उनसे नफरत करती है। देश में एकमात्र अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता है, जिसका लाभ उठाने के लिए भाजपा ने उनके इंटरव्यू की वीडियो को एडिट कर ट्वीट किया है।
 
सिसोदिया ने कहा कि कल भाजपा ने एक वीडियो ट्वीट करके दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों किसान कानूनों का समर्थन किया है। केजरीवाल के लंबे इंटरव्यू को जोड़-तोड़कर फर्जी तरीके से डॉक्टर्ड फर्जी बाइट क्रिएट किया गया है।
 
सिसोदिया ने फर्जी वीडियो के साथ ही अरविंद केजरीवाल का असली इंटरव्यू भी दिखाकर बताया कि इसमें किन हिस्सों को हटाकर फर्जीवाड़ा किया गया है। सिसोदिया ने कहा कि यह वीडियो देखकर पहले मुझे गुस्सा आया कि भाजपा के लोग इतनी नीचता पर उतर आए हैं कि टीवी पर आए एक इंटरव्यू को इस तरह एडिट कर पेश कर रहे हैं। लेकिन मुझे बीजेपी पर दया भी आई कि जिस पार्टी की कई राज्यों और केंद्र में सरकार है और जिसके नेता नरेंद्र मोदी हैं, वह आज इतनी बेचारी और असहाय हो गई है कि उसे अपने कृषि कानूनों की विश्वसनीयता कायम करने के लिए अरविंद केजरीवाल के इंटरव्यू की वीडियो को एडिट करना पड़ रहा है।  
 
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी सत्ता में होने के बावजूद आज असहाय महसूस कर रही है, क्योंकि बीजेपी नेतृत्व पर जनता को भरोसा नहीं रहा। मोदी बार-बार किसान कानूनों का लाभ गिना चुके हैं, लेकिन किसानों को यह बात समझ में आ चुकी है कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब बीजेपी उन्हें समझाने में विफल रही, तो पहले किसानों को गद्दार घोषित किया गया, फिर उन्हें खालिस्तानी कहा गया। भाजपा ने 26 जनवरी को लालकिले पर हंगामा कराया। बीजेपी ने तिरंगे का अपमान भी कराया, लेकिन जनता इन सभी साजिशों को समझ चुकी है और बीजेपी की नीयत का पर्दाफाश हो गया है। 
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब जनता ने इनकी किसी भी साजिश को नहीं माना तो बीजेपी ने गाजीपुर बॉर्डर पर गुंडे भेजकर किसानों पर हमला कराया। फिर चौधरी टिकैत पर और किसानों पर हमला कराया। सिंधु बॉर्डर पर भी बीजेपी ने अपने गुंडे भेजकर सिखों की पगड़ी उछलवा दी, किसानों पर हमले कराए। बीजेपी ने यह दिखाने की कोशिश की कि स्थानीय लोग लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी के हथकंडों को जनता समझ चुकी है।
 
सिसोदिया ने कहा कि ऐसी गिरी हुई हरकतों के कारण जनता में बीजेपी के प्रति नफरत का माहौल है। जनता आज बीजेपी नेताओं पर भरोसा नहीं करती बल्कि उनसे नफरत करती है।

इनके सारे नेता फेल हो गए हैं। इनके प्रधानमंत्री और किसी भी मुख्यमंत्री की बात लोग नहीं मान रहे हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल के लंबे इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर वीडियो बनाया गया। इन्हें मालूम है कि देश में एकमात्र अरविंद केजरीवाल ही भरोसेमंद नेता हैं। इसलिए उनके इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।
 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों पर अपने कृषि विरोधी कानून थोपने के लिए अरविंद केजरीवाल जी की विश्वसनीयता का सहारा लेना चाहती है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

सभी देखें

नवीनतम

श्री नरेन्द्र मोदी के रूप में विशाल भारत को मिला विश्वदृष्टि-सम्पन्न नेतृत्व: डॉ. मोहन यादव

डॉक्टरों की 99 प्रतिशत मांगें मान लीं, पुलिस आयुक्त को हटाया जाएगा, बैठक के बाद बोलीं ममता बनर्जी

J&K Election : जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जनता से किए कई वादे...

J&K Election : चुनाव मैदान में उतरे 908 उम्मीदवारों में से 40 फीसदी निर्दलीय

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

अगला लेख
More