नई दिल्ली। सिंघू बॉर्डर के बाद आप (AAP) ने अब आंदोलनरत किसानों के लिए टीकरी बॉर्डर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करना शुरू कर दिया है। पार्टी नेता राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि वाई-फाई कनेक्शन से प्रदर्शनकारी किसानों को अपने परिवारों से संपर्क बनाए रखने में मदद मिलेगी।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के पक्ष में आम आदमी पार्टी खुलकर सामने आई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंघू बॉर्डर का दो बार दौरा किया है और किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।
चड्ढा ने ट्वीट किया, सिंघू बॉर्डर के बाद, सेवादार अरविंद केजरीवाल की वाईफाई सेवा टीकरी बॉर्डर तक पहुंच गई। टीकरी में तेजी से फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित किए जा रहे हैं। सिंघू बॉर्डर पर जब वाई-फाई हॉटस्पॉट की स्थापना शुरू हुई, तब चड्ढा खुद इस प्रक्रिया का निरीक्षण करने गए थे।(भाषा)