Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आगामी महीनों का एक्जाम कैलेंडर

वर्ष 2012 में होने वाली परीक्षाएं

हमें फॉलो करें आगामी महीनों का एक्जाम कैलेंडर
ND

* 1 अप्रैल- ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट

* 8 अप्रैल- छत्तीसगढ़ सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर प्रारंभिक परीक्षा

* 9 अप्रैल- आईआईटी-जेईई

* 15 अप्रैल- मप्र वनरक्षक चयन परीक्षा (कुल पद-1384, योग्यता हाईस्कूल या समकक्ष, आयु सीमा 18 से 30 वर्ष)

* 15 अप्रैल- मणिपाल यूनिवर्सिटी

* 15 अप्रैल- यूपीएएससी नेशनल डिफेंस एकेडमी

* 18 अप्रैल- भारतीय स्टेट बैंक लिपिकीय संवर्ग परीक्षा

* 22 अप्रैल- केंद्रीय पुलिस संगठन कांस्टेबल एवं राइफल मैन भर्ती परीक्षा

* 22 अप्रैल-नेशनल इंश्यूरेंस कंपनी लि. परीक्षा (आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च)

* 28 अप्रैल- वीआईटी, तमिलनाडु

* 29 अप्रैल-ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्जामिनेशन

* 29 अप्रैल- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सहायक भर्ती परीक्षा (आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च)

* 1 मई- एआईपीएमटी मुख्य परीक्षा

* 6 मई- छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पद 302)

* 6 मई- सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा (आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च)

* 6 मई- आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा

* 13 मई- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च)

* 16 मई- बीएचयू मेडिकल

* 20 मई- सिविल सेवा परीक्षा (1037 पद)

* 27 मई- केंद्रीय सशक्त पुलिस बल एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (2195 पद)

* 27 मई- भारतीय स्टेट बैंक लिपिकीय परीक्षा (8500 पद, आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च)

* 1 जून- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस प्रवेश परीक्षा

* 3 जून- भारतीय स्टेट बैंक लिपिकीय भर्ती परीक्षा (आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च)

* 15 जून से-इंजीनियरिंग सर्विसेस एक्जाम

* 17 जून- आईबीपीएस की पीओ परीक्षा (आवेदन की आखिरी तारीख 30 मार्च)

* 17 जून- सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (आवेदन की आखिरी तारीख 26 मार्च)

* 1 व 8 जुलाई- एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर भर्ती परीक्षा

* 14 जुलाई से- भारतीय वन सेवा परीक्षा

* 29 जुलाई- एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा

* 19 अगस्त- नेशनल डिफेंस एकेडमी

* 16 सितंबर- कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस

* 5 अक्टूबर से- सिविल सेवा मुख्य परीक्षा

* 11 नवंबर-असिस्टेंट कमांडेंड परीक्षा सेंट्रल पुलिस फोर्स

* 1 दिसंबर- भू-विज्ञानी परीक्षा

* 1 दिसंबर-इंडियन इकॉमिक्स सर्विस

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi