Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आर्ट ऑफ लिविंग पूरे भारत में एक करोड़ पौधे लगाएगा; हजारों भारतीय किसान भी इसमें भाग लेंगे

भारत भर में 45,500 से ज्यादा पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण किया गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Environment Day

WD Feature Desk

, बुधवार, 5 जून 2024 (18:24 IST)
World Environment Day
  • हम आंखें बंद करके यह नहीं सोच सकते कि कोई और चीजों को बदल देगा, यह कहना है गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी का।
  • भारत भर में 45,500 से ज्यादा पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण किया गया, भूजल स्तर में 14 फीट की वृद्धि।
वैश्विक अध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने बुधवार को आर्ट ऑफ लिविंग के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, बेंगलुरु में हरे और प्राचीन परिसर में व्यापक रूप से उपयोगी लक्ष्मीतरु पौधे लगाकर एक बड़े वृक्षारोपण अभियान कि शुरूआत की।
 
राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत, आर्ट ऑफ लिविंग 2300 आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षकों, स्वयंसेवकों, युवा नेताओं और हजारों किसानों की मदद से 22 राज्यों में 1 करोड़ पौधे लगाएगा जो वृक्षारोपण की सुविधा के लिए नर्सरी विकास में सहायता प्रदान करेंगे। गांवों में किसानों के परिवारों को सहारा देने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग भरपूर लाभांश देने वाले फलदार पौधे भी वितरित करेगा।
 
इस विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखेपन से राहत' को ध्यान में रखते हुए आर्ट ऑफ लिविंग ने 1.7 लाख एकड़ भूमि को लाभ पहुंचाने के लिए 45,500 से अधिक पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण किया है, ताकि बारिश के पानी को बहने से रोका जा सके और अभेद्य पृथ्वी को परिवर्तित किया जा सके। एक अवशोषक स्पंज, और 1,212 करोड़ लीटर भूजल पुनर्भरण के साथ भूजल स्तर में 14 फीट की वृद्धि भी दर्ज की गई है।
 
सामाजिक सशक्तिकरण के साथ पर्यावरण संरक्षण को जोड़ने वाली इस पहल में, आर्ट ऑफ लिविंग बीज राखी परियोजना भी शुरू कर रहा है, जिसका उद्देश्य बीज-संबंधित गतिविधियों के माध्यम से आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाना है।
 
वैश्विक अध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी, गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर ने कहा, 'हमें प्राकृतिक खेती की ओर वापस लौटना चाहिए।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'हमारे पास इस बात के पर्याप्त उदाहरण हैं कि जो किसान प्राकृतिक खेती की ओर लौट आए हैं, वे अपनी अपेक्षा से अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। मैं एक चीज जो और कहना चाहूंगा कि बहु-फसलीय पद्धतियों को अपनाएं। 1 एकड़ जमीन में आप एक साथ 5 फसलें उगा सकते हैं। बाकी जगह का उपयोग आप पुनर्वनीकरण के लिए कर सकते हैं और आप अपने लिए सब्जियां भी उगा सकते हैं। मैं यह भी कहूंगा कि जितना संभव हो सके रेफ्रिजरेटर और वाहनों का उपयोग कम करें और बजाय इसके पैदल अधिक चलें। घर पर कुछ खाद्य पदार्थ उगाना अच्छा रहेगा। आप घर पर ही टमाटर, कद्दू और खीरे उगा सकते हैं। इन्हें ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती। जैसा कि हम देखते हैं, ग्रीनहाउस, गैस उत्सर्जन बढ़ रहा है और जलवायु को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। हम अपनी आँखें बंद करके यह नहीं सोच सकते कि कोई और चीज़ों को बदल देगा।'
 
आर्ट ऑफ लिविंग ने पहले ही वैश्विक पुनर्वनीकरण पहल में 36 देशों और 26 भारतीय राज्यों में 81.2 करोड़ पेड़ लगाए हैं, साथ ही 70 नदियों को पुनर्जीवित भी किया है। ऐसी नदियां जो केवल कागजों पर मौजूद थीं। जल संरक्षण के अंतर्गत 19,000 गांवों में 34.5 करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए हैं। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा देश भर में 22 लाख से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती में प्रशिक्षित किया गया है, जो लगभग शून्य लागत पर प्राकृतिक आदानों का उपयोग करता है, और सूखे या बाढ़ के दौरान खेती को बनाए रखने के लिए अपशिष्ट और जलवायु-लचीली कृषि तकनीकों का पुनर्चक्रण करता है।
 
जैसा कि गुरुदेव कहते हैं, 'धरती मां ने हमें बार-बार सिखाया है कि इसे पुनर्जीवित होने के लिए बहुत कम संसाधनों की आवश्यकता है और हमारी आवश्यकताओं को ये हमेशा पूरा करेंगी। हमें बस इसकी देखभाल के लिए अपने दृष्टिकोण को और अधिक मानवीय बनाने की आवश्यकता है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Elections 2024 : बंगाल में दलबदलुओं को उतारने की रणनीति रही विफल, 9 में से केवल 1 को मिली जीत