आज पौष पुत्रदा एकादशी व्रत (Putrada Ekadashi) मनाया जा रहा है। इस दिन कुछ सरल उपायों को करने मात्र से आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है तथा साल भर आपको किसी कष्ट, परेशानियों के अनुभव भी नहीं होगा।
आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी के दिन किए जाने योग्य खास 5 उपायों के बारे में-
1. पौष पुत्रदा एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरें तथा उससे भगवान श्री विष्णु का अभिषेक करें।
2. पीपल वृक्ष में श्रीविष्णु का वास होता है, अत: पीपल में जल अर्पित करके खीर, पीले फल और पीले रंगी मिठाई का भोग लगाएं।
3. यदि अपार धनलाभ की इच्छा है तो श्री विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी का पूजन करें।
4. एकादशी के दिन सायं के समय तुलसी जी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीया जलाएं, तथा उन्हें प्रणाम करके अपने मन की इच्छा बोलें, आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
5. पुत्रदा एकादशी के दिन मान्यता है कि विधिवत रूप से व्रत रखने तथा देवी लक्ष्मी और श्रीविष्णु की उपासना करने से उत्तम संतान की प्राप्ति तथा संतान को लंबी उम्र का वरदान मिलता है और सुख एवं समृद्धि मिलती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।