Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पीएमटी की तैयारी के ‍लिए आसान टिप्स

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम टिप्स

हमें फॉलो करें पीएमटी की तैयारी के ‍लिए आसान टिप्स
FILE
12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब प्रतियोगी परीक्षाओं व उनकी तैयारियों का दौर चल पड़ा है। ऐसी ही एक परीक्षा है प‍ीएमटी (प्री मेडिकल टेस्ट) जिसमें कई बच्चे आंखों में डॉक्टर बनने का सपना संजोए भाग लेते हैं ताकि एक अच्छे कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर सकें। आने वाले महीनों में राज्यों की पीएमटी परीक्षाएं होंगी। ऐसे में छात्रों के पास कोर्स ज्यादा और समय कम है। जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ना स्वाभाविक है।

साल भर से कोर्स कर रहे छात्रों के विपरीत नए छात्रों के लिए वाकई यह एक बड़ी चुनौती है। रिवीजन के समय उन्हें पूरे कोर्स व पैटर्न को समझना होता है। लेकिन यदि वे थोड़ा सा प्रयास करें तब उनकी सफलता भी निश्चित है। नीचे लिखे कुछ आसान से टिप्स अपनाकर सभी छात्र अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

- जितने ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दे सकें जरूर दें, इससे आपकी स्पीड भी तेज होगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
- नए छात्र एग्जाम पैटर्न को पूरी तरह से समझ लें।
- अपने बनाए हुए नोट्स का रिवीजन करें।
- क्रेश कोर्स के दौरान शिक्षक द्वारा बताई गई जरूरी बातों को नोट करें।
- सभी खास फॉर्मूलों और कॉन्सेप्ट का रिवीजन करें, यह निश्चित कर लें कि आपको वे अच्छी तरह क्लियर हैं। कुछ न समझ आने पर बिना संकोच अपने टीचर से पूछें।
- सैम्पल पेपर जरूर सॉल्व करें।
- पेपर के 15-20 दिन पहले केवल वैकल्पिक प्रश्नों पर ध्यान दें।
- अपना खुद का एक टाइम टेबिल बनाएं और उसके अनुसार पढ़ाई करें।
- सभी विषयों पर समान ध्यान दें।
- न्यूमेरिकल्स को रटने की भूल न करें, उनका बार-बार अभ्यास करें।
- वैकल्पिक प्रश्नों को हल करने से पहले अपने कॉन्सेप्ट जरूर क्लियर करें।
- जो भी पढ़ें वह ध्यान से मन लगाकर और समझकर पढ़ें।

webdunia
FILE
परीक्षा के एक दिन पहले और परीक्षा के दौरान इन बातों का दें ध्यान :

- परीक्षा से पहले वाली रात 6-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें, ताकि पेपर सॉल्व करते समय आप तरोताजा रह सकें।
- नाश्ता जरूर करें, कई छात्र बिना कुछ खाए एग्जाम सेंटर चले जाते हैं, ऐसा कतई न करें।
- एग्जाम में ले जाने वाली सभी जरूरी चीजें एक दिन पहले ही जमा लें।
- एग्जाम के ठीक पहले कोई भी नया टॉपिक हल न करें।
- एग्जाम के एक दिन पहले ही अपना सेंटर देख लें ताकि एग्जाम के दिन सेंटर ढूंढने में समय खराब न हो।
- एग्जाम सेंटर पर समय से कम से कम आधा घंटा पहले पहुंच जाएं।
- आंसर सीट पर एंट्रीज ध्यानपूर्वक करें।
- सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद ही पेपर हल करना शुरु करें।
- एक ही प्रश्न को हल करने में ज्यादा समय न लगाएं, सभी प्रश्नों के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करें, उससे ज्यादा समय लगने पर वह प्रश्न छोड़ आगे बढ़ जाएं।
- अगर निगेटिव मार्किंग दी गई है तब तुक्केबाजी से बचें।
- परीक्षा के दौरान रिलेक्स रहें, किसी बात की कोई टेंशन न लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi