Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एटमा- एक्जाम टिप्स

वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें एमबीए
FILE
एमबीए के लिए होने वाली एटमा एक्जाम मुख्यतः अंग्रेजी तथा गणित के क्षेत्र पर केंद्रित है, इसलिए अगर यदि कैट या कोई अन्य समतुल्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो काफी हद तक एटमा की तैयारी हो जाती है।

अंग्रेजी में मुख्य रूप से रीजनिंग पर ध्यान देना होता है। साथ ही यह पर्यायवाची, वाक्य संयोजन आदि पर ध्यान देना होता है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसमें 1/3 नेगेटिव मार्किंग भी है। इस परीक्षा में सामान्यतः 98 प्रतिशत स्कोर करने पर अच्छा कॉलेज मिल सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान-
-किसी प्रश्न पर अनुमान लगा रहे हैं तो पहले गलत समझ में आने वाले विकल्पों को हटा लीजिए, तत्पश्चात बचे हुए विकल्पों में से चयन करें। इससे आप कम समय में आसानी से अपने विकल्प को चुन सकते हैं। सभी सेक्शन्स के लिए समय विभाजित कर लें मगर ध्यान केवल घड़ी पर ही न रखें।
-तैयारी के दौरान ही बहुवैकल्पिक प्रश्नों को कम से कम समय में हल करें। यह समय बचाने के सबसे अच्छा तरीका है।
-सुविधा के अनुसार कठिन व सरल प्रश्नों को हल करें। कठिन प्रश्नों अधिक समय न लगाकर सरल प्रश्नों को हल कर आगे बढ़ें। बचे हुए समय में कठिन प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।
- परीक्षा-पत्र के हर वर्ग को हल करने पर ध्यान दें।
- अधिक अंक प्राप्त करने ‍के लिए प्रश्न पत्र को पूरी तरह से हल करें। अधिकांश परीक्षार्थी अधिक अंक हासिल करने के लिए पूरा प्रश्न पत्र हल करते हैं।
- सबसे महत्वपूर्ण बात समय का समायोजन कर अपनी गति पर ध्यान दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi