Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

एआईपीएमटी- ऐसे करें तैयारी

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें एआईपीएमटी- ऐसे करें तैयारी
, गुरुवार, 10 मई 2012 (12:01 IST)
FILE
ऑल इंडिया मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) का फाइनल राउंड 13 मई को होगा। पहला पड़ाव पार कर चुके प्रतिभागी फाइनल में सफलता पाने के लिए दिल और दिमाग से तैयारियों में जुटे हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार फाइनल टेस्ट 480 मार्क्स का होगा।

प्रतिभागी प्री टेस्ट में हुई गलतियों को फाइनल में न दोहराएं। प्री-टेस्ट पर आधारित पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल ही फाइनल में भी पूछे जाएंगे, लेकिन इसका स्तर प्री से थोड़ा हाई होगा।

ऐसे करें तैयारी-

- दिए गए विकल्पों का अच्छे से अध्ययन करें।

- मॉडल टेस्ट पेपर तीन घंटे में सॉल्व करें ताकि टाइम मैनेजमेंट की भी तैयारी हो।

- कम अंक वाले टॉपिक पर बहुत ज्यादा समय न गंवाएं।

- पढ़ने के साथ ही लिखने का भी अभ्यास करें।

- छोटे-छोटे लक्ष्य को ध्यान में रखकर अभ्यास करें।

- एनसीईआरटी की बुक से स्टडी करें।

- फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जुलॉजी के पुराने पेपर सॉल्व करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi