Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

AIEEE में नहीं चलता शॉर्टकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें AIEEE शॉर्टकट
, शनिवार, 28 अप्रैल 2012 (15:12 IST)
FILE
देश के प्रेस्‍टीजि‍यस इंजीनियरिंग इंस्‍टि‍ट्यूट 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी' में एडमि‍शन के लिए होने वाला ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एन्ट्रेंस टेस्ट (एआईईईई) 29 अप्रैल को है। इसमें बेहतर तैयारी से सफलता पाई जा सकती है। सफलता के लिए शॉर्टकट ढूंढना समय की बर्बादी है, क्योंकि AIEEE में सिर्फ मेहनत काम आती है।

AIEEE का कैसे सामना करें- सबसे पहले ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों को हल करने की स्‍टडी करना चाहिए। थ्योरी की तैयारी विद्यार्थियों को 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही हो जाती है, इसलिए ऑब्जेक्टिव टाइप को हल करने पर ध्यान दें।

शॉर्टकट नहीं- आमतौर पर शिक्षक विद्यार्थियों को गणित के सवाल हल करने के लिए शॉर्ट मैथर्ड सिखाते हैं, लेकिन विद्यार्थियों को इससे बचना चाहिए। शॉर्ट कट की बजाय सवाल की पूरी अवधारणा को समझें। जिससे प्रश्न हल करना आसान हो जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi