ऑफिस में न करें ये गलतियां

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2012 (15:59 IST)
FILE
हम सब अपने-अपने बॉस से चिढ़ते हैं। बॉस हमसे इतना काम करवाते हैं। हमारे हर काम में उन्हें खामियां नजर आती हैं। हर काम में उन्हें आइंस्टीन के फार्मूले से भी ज्यादा परफेक्शन चाहिए। ये ऑफिस की कॉमन बातें हैं।

हम सबके सामने अपने बॉस की बुराई करते हैं। लेकिन हो सकता है कि बॉस भी हमारे बारे में ऐसा ही सोचते हों। हम नीचे आप के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको खुद ही अहसास हो जाएगा कि आखिर ऑफिस में आप क्या गलतियां कर रहे हैं। अगर नीचे लिखी कमियों को दूर कर लिया जाए तो आप भी बॉस के चहेते बन सकते हैं।

देर से आना- कल ट्रैफिक जाम था। परसों बाई नहीं आई। उससे पहले अलार्म नहीं बजा। ये बातें सबके साथ होती हैं, लेकिन देरी से आना बॉस के चिढ़ने की बड़ी वजह है। जब वे आपसे पहले ऑफिस पहुंचते हैं तो उनका खून खौल जाता है। उन्हें लगता है कि आप एक आलसी आदमी हैं जिसे ऑफिस की कोई परवाह नहीं।

इनिशिएटिव की कमी- बॉस को बिलकुल पसंद नहीं है कि आप कोई इनिशिएटिव न लें। हर छोटी-बड़ी बात के लिए बॉस को तंग करना ठीक नहीं। अब अगर नेट नहीं चल रहा है तो बजाय बहाना बनाने के आप टेक डिपार्टमेंट को फोन कीजिए और काम खत्म।

जरूरत से ज्यादा- हां, अगर आप ये इनिशिएटिव कुछ ज्यादा ही लेंगे तो भी गड़बड़ है। बॉस चाहते हैं कि जितना आपसे कहा जाए उतना ही करें। उन्होंने आपको एक क्लाइंट को फॉलो करने को कहा है तो आप दिन में दस बार फोन कर रहे हैं। क्लाइंट के ऑफिस ही चले गए। साथ में प्रपोजल की फोटोकॉपी और फूलों का गुलदस्ता भी ले गए। बॉस को गुस्सा तो आएगा।

इधर की उधर- केंटीन में चाय ठंडी मिली तो आप लगे शिकायत करने। लिफ्ट वाला तंग करता है तो आपने मुद्दा बना दिया। ये सब बातें बॉस को पसंद नहीं आतीं और सहयोगियों की बुराई तो कतई नहीं। इससे नेगेटीव एनर्जी तो पैदा होती ही है, साथ ही काम पर भी असर पड़ता है। बॉस को यह बात सख्त नापसंद होगी।

बॉस की बुराई- कहीं आप अपने बॉस की कमियां तो सबके सामने नहीं गाते? दूसरे डिपार्टमेंट में जाकर ये तो नहीं बताते कि आपके बॉस किस मुश्किल में हैं और उन्हें उनके बॉस से डांट पड़ी है। अगर हां, तो बॉस को आपसे चिढ़ना लाजमी है।

बॉस की मजबूरी- कंपनी को बेस्ट रिजल्ट देना आपके बॉस की जिम्मेदारी है, लेकिन उनकी टीम अगर उनका सहयोग नहीं करती और कंपनी की परवाह नहीं करती तो वे कुछ भी नहीं कर पाएंगे। कई बार आपकी तरह आपके बॉस को भी लगता है कि जाने दो यार, लेकिन वे ऐसा बिलकुल नहीं कर सकते। आपको उनका पॉइंट ऑफ व्यू समझना होगा।

दोस्ती, बिलकुल नहीं- अगर आपको लगता है कि बॉस के साथ पर्सनल बातें करके, दोस्ती करके आपको कुछ फायदा होगा तो आप गलत हैं। उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को शेयर करना बिलकुल पसंद नहीं। और न ही आपके दोस्ताना बिहेवियर का अप्रेजल में आपको कोई फायदा होगा। वहां तो बस काम बोलेगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस

More