ऐसे लाएं फिजिक्स में अच्छे अंक

अशोक सिंह

Webdunia
ND
साइंस के विद्यार्थी साल भर पढ़ाई में लगे ही रहते हैं लेकिन फाइनल एग्जाम के समय क्या पढ़ें और क्या छोड़ें इस उधेड़बुन में पड़ जाते हैं और इस कन्फ्यूजन में अपना आत्मविश्वास गंवा बैठते हैं ।

निस्संदेह फिजिक्स काफी स्कोरिंग सब्जेक्ट है और बारहवीं के बेहतरीन रिजल्ट का दारोमदार काफी हद तक इस विषय पर निर्भर करता है। और हां, यहां पर प्रैक्टिकल के अंकों को भी नहीं भूलना चाहिए। इसमें जरा सी मेहनत करके शत-प्रतिशत अंक आसानी से पाए जा सकते हैं। आइए बात करें स्टूडेंट्स द्वारा आमतौर पर की जाने वाली गलतियों की और उसमें सुधार संबंधित टिप्स की।

सामान्य गलतियां:-
- फिजिक्स के विभिन्न चैप्टर्स के कॉन्सेप्ट्स को तार्किक ढंग से समझने के बजाय रटने की प्रवृति।

- डेरिवेशन को सरसरीतौर पढ़ने से कभी नहीं समझा जा सकता है इसके लिए आपको कॉपी पर स्टेप बाई स्टेप लिखना होगा तभी समूचे तारतम्य को समझना और याद कर पाना आसान होगा।

- जरुरी सवालों को बिलकुल छोड़ देने की लापरवाही।

- एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक को नजरअंदाज करते हुए गाइड्स पर पूरी तरह से निर्भरता।

कैसे सुधारें :-
प्रैक्टिक ल
- प्रैक्टिकल्स के समस्त टॉपिक्स न सिर्फ तैयार कर लें बल्कि प्रत्येक प्रैक्टिकल स्वयं कर लें। संभावित गलतियों और असावधानियों के बारे में पहले से चौकस रहें।

- ध्यान रखें कि एक्सपेरिमेंट्स में समस्त सर्किट्स के कनेक्शन सही तरीके से कनेक्ट होने चाहिए।

- अन्यथा सटीक नतीजे नहीं मिल पाएंगे।

- ऑप्टिक्स के एक्सपेरिमेंट्स में आंखों का स्तर ऑप्टिकल नीडल के लेवल पर होना चाहिए।

- वाइवा में ऑप्टिक्स, सेमीकंडक्टर तथा करेंट इलेक्ट्रिसिटी के चैप्टर्स पर विशेष ध्यान दें।

थ्योर ी
- सभी चैप्टर्स के प्वाइंट दर प्वाइंट नोट्स आखिरी समय में रिविजन में काफी उपयोगी होते हैं। भरसक प्रयास करें कि ये नोट्स एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक्स से तैयार किए जाएं।

- टीचर्स द्वारा पढ़ाए गए या बताए गए महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर पूरा ध्यान दें। इस क्रम में क्लास नोट्स की खासी अहमियत होती है।

- कुल 70 अंकों की थ्योरी के इस पेपर में 14 अंकों के प्रश्न सिर्फ ऑप्टिक्स चैप्टर्स से ही पूछे जाते हैं। इसलिए इस चैप्टर पर ज्यादा ध्यान लगाएं।

- टेक्स्ट बुक के एग्जांपल्स,समस्त क्वेश्चंस आदि अवश्य समझ कर जाएं। इनमें में से कुछ तो अवश्य ही प्रश्न पत्र में पूछे जाते हैं।

- गत वर्षों के बोर्ड टेस्ट पेपर्स को अवश्य सॉल्व करें तथा कम से कम दस सैंपल पेपर्स अपने आप करने का लक्ष्य रखें।

- हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल (हॉट) क्वेश्चंस की भरसक प्रैक्टिस करें। इसमें टीचर्स और सहपाठियों की हेल्प ले सकते हैं।

- अगर समय हो तो अन्य पुस्तकों/गाइड्स से भी सहायता ली जा सकती है।

- प्रत्येक चैप्टर्स के डेरिवेशन और फॉर्मूलों की लिस्ट बना लें और समय समय पर उनका रिविजन करते रहे।

- टेक्स्ट बुक में दिए गए समस्त ग्राफ्स समझ लें और इनकी प्रैक्टिस पर भी समय लगाएं।

- डेफिनिशन/परिभाषाओं की भाषा/ शब्दावलियों को बदलने का प्रयास नहीं करें इससे अर्थ का अनर्थ हो सकता है।

- न्यूमेरिकल्स में प्रत्येक स्टेप के साथ अंक जुड़े होते हैं। इसलिए स्टेप्स लिखने में कंजूसी काफी महंगी पड़ सकती है। इस बात का अवश्य ध्यान रखें।

- उत्तर लिखने में सही यूनिट्स का प्रयोग करने की आदत डाल लें।

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

Vastu Tips: कामयाबी की ओर बढ़ते कदम: कार्यस्थल पर तरक्की पाने के 10 उपाय

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, जानिए फीस, परीक्षा और सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

CBSE Toppers List नहीं होगी जारी, टॉप 0.1 प्रतिशत छात्रों को दिए जाएंगे Certificate, जानिए क्या है कारण