इंटरनेट से भविष्य बनाएं लेकिन जरा संभलकर

Webdunia
ND
युवा साथियों को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए इंटरनेट का सहारा लेना ही पड़ता है। इंटरनेट के बिना वे आगे बढ़ने की कल्पना नहीं कर सकते और अगर इंटरनेट से ही वे अपना भविष्य बनाने लगें, तब बात कुछ अलग हो जाती है। इंटरनेट पर जितनी सुविधाएं हैं, उतने ही धोखे भी हैं ।

घर बैठे काम करें और हजारों कमाएं जैसे विज्ञापन और एसएमएस आपने पढ़े होंगे। जिसमें महीनेभर में हजारों कमाने की बात की जाती है। जब इंटरनेट पर इन वेबसाइट्स के बारे में जानकारी ली जाती है, तब यह कोर्स करने की बात करते हैं और पैसों की मांग करने लगते हैं। इससे ऐसा लगने लगता है कि शायद इंटरनेट पर ऑनलाइन काम करना और वह भी घर बैठे, बड़ा मुश्किल काम है, क्योंकि इन पर कैसे विश्वास करें, यह सबसे अहम मुद्दा है, क्योंकि इंटरनेट संबंधित धोखाधड़ी के कई किस्से हो चुके हैं।

विश्वास हो, तभी काम करें
इंटरनेट पर किसी भी कंपनी के साथ काम करने के पहले पूर्ण जांच-परख कर लें। कंपनी के बारे में इंटरनेट के अलावा भी अन्य स्रोतों से जानकारी लें। कंपनी कितने दिनों से काम कर रही है, क्या उसका भारत में कहीं कार्यालय है और अगर है तब उसकी स्थिति क्या है, आदि के बारे में जानकारी लें।

- इंटरनेट पर किसी भी कंपनी के साथ काम करने के पहले पूर्ण जांच-परख कर लें।
- कंपनी की स्थिति समझने के लिए इंटरनेट के अलावा अन्य स्रोतों से भी जानकारी लें।

स्थानीयकरण का है जोर
अमेरिका सहित कई अन्य देशों की वेबसाइट्स हो या फिर बहुराष्ट्रीय कंपनियों की वेबसाइट्स हो आजकल वे स्थानीयकरण को काफी महत्व देते हैं और इसके लिए उन्हें अपनी वेबसाइट्स को स्थानीय भाषा और संस्कृति के अनुरूप बनाना पड़ती है। ऐसे में अगर आप इंटरनेट सेवी हैं और लिखने-पढ़ने का थोड़ा-भी शौक है, तब आप ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं। ऑनलाइन जॉब में लेखकों के लिए असीम संभावनाएं और मांग है।

आप इंटरनेट के माध्यम से अपने लेख लिख सकते हैं। आप न्यूज वेबसाइट्स के लिए कहानी लेखन, कॉपी एडिटर, ट्रांसलेटर, टेक्निकल राइटर आदि क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरनेट के क्षेत्र में आप कई तरह के कार्यों में अपना करियर बना सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन काम करने के लिए आपको गुणवत्ता का खासा खयाल रखना पड़ता है, क्योंकि किसी भी तरह की गुणवत्ता में कमी स्वीकार नहीं की जाती। इसके अलावा आरंभिक रूप से आपको स्वयं को प्रोजेक्ट करने के लिए खासा प्रयास करना पड़ता है और इसी दौरान आपको इंटरनेट की दुनिया की असलियत भी पता चल जाती है, क्योंकि आपको असली व नकली का फर्क भी पता चलने लगता है। भाषा पर पकड़, समय पर काम करने की आदत और लगातार घंटों कम्प्यूटर पर काम करने की आदत भी डालना पड़ती है।

इंटरनेट पर इन दिनों विभिन्न वेबसाइट्स जिनमें हिन्दी , अंग्रेजी व अन्य भाषाओं की विभिन्न विषयों पर वेबसाइट्स देखने को मिलती हैं। यह वेबसाइट्स अलग-अलग विषयों पर बनी हैं, जिनमें कुछ साहित्यिक हैं तो कुछ संबंधित संस्कृति के बारे में हैं। ये वेबसाइट्स अपने आप को लगातार अपडेट करती रहती हैं और इसके लिए उन्हें अच्छे कंटेंट की जरूरत लगातार पड़ती रहती है।

न केवल अच्छे कंटेंट, बल्कि नए आइडियाज को भी ये वेबसाइट अमल में लाना चाहती हैं, क्योंकि आजकल इंटरनेट पर कुछ नया करके ही लोग अपने रेवेन्यू को बढ़ाते हैं। अगर आप कुछ अलग तरह से सोचते हैं और अगर आपको लगता है कि आपकी सोच से आप किसी भी कंटेंट वेबसाइट का रेवेन्यू बढ़ा सकते हैं, तब निश्चित रूप से आपको इंटरनेट का साथ लेना चाहिए।

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

12वीं कॉमर्स के बाद शीर्ष अकाउंट्स और फाइनेंस कोर्सेस

More