दिल्ली हिंसा : पार्षद ताहिर हुसैन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, AAP विधायक अमानतुल्लाह ने किया बचाव

विकास सिंह
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (09:22 IST)
दिल्ली हिंसा में आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अंकित शर्मा के परिजनों के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने और आप पार्षद के घर से दंगा फैलाने के सामान जैसे पेट्रोल बम,पत्थर मिलने के बाद अब कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ने पार्षद ताहिर हुसैन के घर और फैक्टरी को सील कर दिया है। 
 
पार्टी ने ताहिर हुसैन से झाड़ा पल्ला– आईबी अफसर की हत्या में आम आदमी पार्टीके पार्षद का नाम सामने आने के बाद पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। पुलिस के एक्शन के बाद AAP ने ताहिर हुसैन को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम मीडिया से बात करते हुए ताहिर हुसैन से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि अगर ताहिर हुसैन दोषी है तो उसको दोगुनी सजा मिलनी चाहिए। सीएम केजरीवाल ने साफ कहा कि जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए और अगर इसमें उनके मंत्रिमंडल या पार्टी  को का कोई भी व्यक्ति शामिल हो तो उसके भी सजा मिले। 
अमानतुल्लाह बचाव में आगे आए – हत्या के आरोपों के बाद जहां पार्टी ने ताहिर हुसैन से पल्ला झाड़ लिया है वहीं ओखला से पार्टी के ही विधायक अमानतुल्लाह ताहिर के बचाव में आगे आए है। अमानतुल्लाह ने ट्वीट कर ताहिर हुसैन को बेकसूर बताते हुए लिखा कि भाजपा नेताओं को बचाने के लिए और आप को बदनाम करने के लिए झूठे केस में फंसाया जा रहा है। 
 
चाकू से गोंदकर अंकित की हत्या - आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के शरीर में चाकू के कई निशान मिले है और जो इस बात का सबूत है कि अंकित के पेट और सीने में बेरहमी से चाकू मारकर उसको मौत के घाट उतारा गया था।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक अंकित शर्मा की बेहरमी से हत्या की गई थी। आईबी में तैनात अंकित शर्मा की दंगों के वक्त चांदबाग इलाके में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपने पड़ोसी की मदद करने के लिए घर से बाहर निकले थे। अंकित का शव चांदबाग इलाके में एक नाले से मिला था। अंकित का शव जहां से बरामद हुआ उसी के पास पार्षद ताहिर हुसैन का घर है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

अगला लेख