Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विधायक ने नहीं की छेड़छाड़, बोले केजरीवाल

हमें फॉलो करें विधायक ने नहीं की छेड़छाड़, बोले केजरीवाल
नई दिल्ली , मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (19:02 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी के एक विधायक के खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि उन्होंने एक कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी से छेड़छाड़ की। केजरीवाल ने कहा कि विधायक को पार्टी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए विजय जुलूस निकालने पर चेतावनी जारी की गई है।

सीमापुरी से आप के विधायक धर्मेन्द्रसिंह कोली के खिलाफ कल कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरसिंह धींगन की शिकायत पर छेड़छाड़ और दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया गया। हालिया विधानसभा चुनाव में कोली ने धींगन को हराया है।

केजरीवाल ने कहा कि उन पर (कोली पर) लगाया गया छेड़छाड़ का आरोप एकदम गलत है। धींगन का आरोप है कि आप का विधायक कल विजय जुलूस के दौरान उनके घर में घुस आया और उसने उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया।

केजरीवाल ने हालांकि कहा कि वह विजय जुलूस के खिलाफ हैं और पार्टी इस संबंध में युवा विधायक को पहले ही चेतावनी दे चुकी है। आप प्रमुख ने कहा कि कोली और उनके साथी ‘विजय यात्रा’ निकाल रहे थे, जो पूरी तरह गलत है। वह किसकी ‘विजय यात्रा’ निकाल रहे थे। यह न तो धर्मेन्द्र कोली की जीत है और न ही अरविंद केजरीवाल की। यह तो आम आदमी की जीत है।

उन्होंने कहा कि उनके (धींगन के) आवास पर पटाखे चलाना और नाचना गलत था। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है और उन्हें चेतावनी जारी की है। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि कोली ने किसी के साथ दुर्व्यवहार ‍नहीं किया।

पार्टी के सबसे कम उम्र विधायक कोली ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह एक 'झूठा मामला’ है और ‘मेरी छवि बिगाड़ने का प्रयास है'। पुलिस ने बताया कि दोनों दलों के समर्थकों के बीच कल दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे टकराव हुआ, जब आप कार्यकर्ताओं ने इलाके में विजय जुलूस निकाला और धींगन के आवास के बाहर पटाखे फोड़े।

धींगन के कुछ समर्थकों ने इलाके में उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाया और उन्हें वहां से चले जाने को कहा, जिसके बाद दोनों खेमों में टकराव हुआ।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाया। हालांकि देर रात धींगन की शिकायत पर और उनकी पत्नी के इस बयान के बाद कि आप सदस्य उनके घर में घुस आए और उनसे दुर्व्यवहार किया, पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi