Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आप, भाजपा मिलकर सरकार बनाएं-दिग्विजय

Advertiesment
हमें फॉलो करें आप, भाजपा मिलकर सरकार बनाएं-दिग्विजय
भोपाल , मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (18:34 IST)
FILE
भोपाल। कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के उस सुझाव को उत्कृष्ट बताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार बनाने के लिए किसी साझा एजेंडे पर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) को आगे आना चाहिए।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर सिंह ने लिखा है कि किरण ने यह सुझाव सोमवार रात एनडीटीवी पर बरखा दत्त के कार्यक्रम में दिया था, जिसमें वह भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा और आप दोनों ने चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ लगभग एक जैसी बातें और वायदे किए थे और दोनों को ही कांग्रेस के खिलाफ जनादेश मिला है। इनमें तीस से चालीस प्रतिशत तक बिजली की दर घटाना और बिजली बिलों की माफी जैसे वायदे शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi