Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रचार में राजनीतिक दल कैसे करें AI का इस्तेमाल, चुनाव आयोग ने बताया

Advertiesment
हमें फॉलो करें rajiv kumar election commission

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (13:03 IST)
election commission on AI : चुनाव प्रचार में कृत्रिम बृद्धिमत्ता (AI) के बढ़ते इस्तेमाल और मतदाताओं को प्रभावित करने की इसकी क्षमता के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राजनीतिक दलों को परामर्श जारी कर एआई से तैयार सामग्री के उपयोग में पारदर्शिता और जवाबदेही का ध्यान रखने को कहा।
 
परामर्श में सामग्री के बारे में जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कुछ मानदंड पेश किए गए हैं, जिनमें राजनीतिक दलों को एआई प्रौद्योगिकियों द्वारा उत्पन्न या परिवर्तित किसी भी छवि, वीडियो, ऑडियो या अन्य सामग्री को एआई से तैयार/ डिजिटल रूप से संवर्धित/ कृत्रिम सामग्री के रूप में चिह्नित करना होगा।
 
चुनाव आयोग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, राजनीतिक दलों को प्रचार विज्ञापनों या प्रचार सामग्री के प्रसार के दौरान डिस्क्लेमर भी शामिल करना होगा।
 
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने हाल में गलत सूचना के प्रसार में एआई और डीप फेक के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी थी। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि डीप फेक और गलत सूचनाओं से चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास खत्म हो सकता है।
 
पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान आयोग ने सोशल मीडिया मंचों के जिम्मेदारीपूर्ण और नैतिक तरीके से उपयोग के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।
 
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे, मतगणना के बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi