दिल्ली में मतदान का उत्साह, राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर आतिशी तक दिग्गजों ने डाले वोट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (10:46 IST)
Delhi Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले शुरुआती मतदाताओं में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री आतिशी शामिल रहीं।
 
मतदान के शुरुआती घंटे में वोट डालने वाले अन्य प्रमुख व्यक्तियों में उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना, मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा शामिल थे।
<

President Droupadi Murmu voted in the Delhi Legislative Assembly elections 2025. The President cast her vote at the polling station in Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya inside Rashtrapati Bhavan complex. pic.twitter.com/yGGYx94zRy

— President of India (@rashtrapatibhvn) February 5, 2025 >
ग्रेटर कैलाश से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज, करावल नगर से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा, नयी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित और कालकाजी से पार्टी की उम्मीदवार अलका लांबा ने भी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
 
उपराज्यपाल सक्सेना ने वोट डालने के बाद कहा कि यह लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सभी दिल्लीवासियों से इस उत्सव में भाग लेने की अपील करता हूं। आज छुट्टी का दिन नहीं, कर्तव्य का दिन है।
 
जयशंकर ने कहा कि मैं हमेशा से सुबह जल्दी वोट देने वाला दिल्ली का मतदाता रहा हूं। लोग बदलाव के मूड में हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी ने वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई है। यह काम और गुंडागर्दी के बीच की लड़ाई है।
 
जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने बेहतर दिल्ली और लोगों के बेहतर जीवन के लिए अपना वोट दिया है। मैं मतदाताओं से बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए वोट देने की अपील करता हूं।
 
राजधानी में करीब 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जहां सत्तारूढ़ आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। आप जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, वहीं भाजपा और कांग्रेस दिल्ली में फिर से जीत की उम्मीद कर रही हैं। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है, जिसमें 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

कपिल मिश्रा : PM मोदी, BJP, RSS के कटु आलोचक से हिंदुत्व के पोस्टरबॉय तक

Rekha Gupta : CM बनते ही एक्शन में नजर आईं रेखा गुप्ता, आयुष्मान योजना को मंजूरी, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगी पेश

Delhi Cabinet Full list : सीएम रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय, शपथ के 4 घंटे बाद दिल्ली BJP सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

आशीष सूद हैं दिल्ली मंत्रिमंडल में पंजाबी चेहरा, माता और पिता के नाम पर ली शपथ

भगवामय हुआ रामलीला मैदान, रेखा गुप्ता की ताजपोशी में BJP का शक्ति प्रदर्शन