अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

नवीन रांगियाल
arvind kejariwal : फरवरी में पतझड़ की आमद के साथ ही दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक पारी के भी पत्‍ते झर गए हैं। वैसे तो हर साल सावन आता है और बसंत भी आता है, जिसमें फूल खिलते हैं, लेकिन केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिल सकेंगे।

दिल्‍ली के प्रगति मैदान से एक आंदोलन के कांधे पर सवार होकर राजधानी की सत्‍ता पर काबिज होने वाले केजरीवाल ने न सिर्फ अन्‍ना हजारे का भरोसा को तोड़ने से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी, बल्‍कि पिछले इतने साल से सत्‍ता में रहते हुए उन लाखों करोड़ों लोगों का भरोसा तोड़ने का भी काम किया, जो उनके आम आदमी होने के भ्रम में उनसे जुड़ गए और उनके पीछे पीछे हो लिए। इस दौर की राजनीति भले कितनी ही अशिष्‍ट और व्‍याभिचारिणी हो चुकी हो, बावजूद इसके उसका चरित्र तब तक बेदाग बना रहेगा, जब तक उस पर कोई दाग न लगा दे।
ALSO READ: ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट
अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक चरित्र पर इतने साल में कई दाग लगे। चाहे दिल्‍ली की शराब नीति का ‘मदिरा कांड’ हो या दिल्‍ली में उनका करोड़ों का ‘शीलमहल कांड’ हो। पार्टी का नाम ‘आम आदमी’ रखकर केजरीवाल ने भले ही 12 साल सत्‍ता का सुख भोग लिया हो, किंतु इस भोग ने आम आदमी के तौर पर रची गई उनकी आम होने की अवधारणा को पूरी तरह से ध्‍वस्‍त कर दिया। आम आदमी का एक शीर्ष नेता जब ‘शीशमहल’ में रहने लगे तो जनता एक न एक दिन अपने हाथ में कुदाल और खूरपी लेकर उस महल तक पहुंच ही जाती है। फिर झाडू कितनी ही अच्‍छी क्‍यों न हो वो सबसे पहले हमारे अपने ही घर की सफाई करती है।

केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने कहा, ‘मैं लंबे समय से कहता रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। लेकिन, उन्हें यह बात समझ में नहीं आई। वे शराब और पैसे में उलझ गए। इससे अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हुई।

किसी ने कहा है कि लोगों को लंबे वक्‍त तक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता, केजरीवाल बार बार जिस चरित्र की बात करते रहे, वे उसी चरित्र का शिकार बन गए। शराब कांड ने उनके चरित्र को जनता के सामने उजागर कर दिया।

किसी भी देश का भविष्‍य उस देश की जनता करती है। इसलिए सत्‍ताओं को खुद को देश का भविष्‍य निर्माता नहीं समझना चाहिए। क्‍योंकि जनता को चाहे मुफ्त इलाज दे दो, बस का सफर मुफ्त कर दो, वो सबसे पहले नेता का चरित्र देखती है। अटल जी ने कभी कहा था की राजनीति काजल की कोठरी है, इससे बचना बेहद मुश्किल काम है, जो इससे बच सकता है वो बेदाग होने का लुत्‍फ भी उठाएगा।
ALSO READ: Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल
याद कीजिए, अरविंद केजरीवाल ने खुद को ‘दिल्‍ली का मालिक’ कहा था। अपनी इसी मालिकाना हक की वजह से उनके साथी एक एक कर उनका साथ छोड़कर चले गए। इनमें योगेंद्र यादव, आशुतोष और कवि कुमार विश्‍वास भी शामिल हैं।

राजनीति भी हालांकि मौसम की तरह है। कभी सर्दी-गर्मियां और सावन आते हैं— कभी पतझड़ का दौर भी आता है। लेकिन अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक मौसम में फिर से बहार आएगी, फूल खिलेंगे और दिल्‍ली में उनकी वापसी होगी, यह अब इतना आसान नजर नहीं आता।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

कपिल मिश्रा : PM मोदी, BJP, RSS के कटु आलोचक से हिंदुत्व के पोस्टरबॉय तक

Rekha Gupta : CM बनते ही एक्शन में नजर आईं रेखा गुप्ता, आयुष्मान योजना को मंजूरी, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगी पेश

Delhi Cabinet Full list : सीएम रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय, शपथ के 4 घंटे बाद दिल्ली BJP सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

आशीष सूद हैं दिल्ली मंत्रिमंडल में पंजाबी चेहरा, माता और पिता के नाम पर ली शपथ

भगवामय हुआ रामलीला मैदान, रेखा गुप्ता की ताजपोशी में BJP का शक्ति प्रदर्शन

More