Delhi : संजय सिंह ने BJP नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (18:47 IST)
Delhi Assembly Elections 2024 News in hindi : आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि वे उनकी पत्नी के दिल्ली में मतदाता के तौर पर पंजीकृत न होने का दावा करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद मनोज तिवारी और पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
 
सिंह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कि भाजपा मतदाता सूची से उनकी पत्नी अनिता का नाम हटाने की कोशिश कर रही है, तिवारी और मालवीय ने दावा किया था कि ‘आप’ नेता और उनकी पत्नी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही दिल्ली में अपना वोट डाला था, लेकिन अनिता सिंह की ओर से दायर एक हलफनामे के मुताबिक वे उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं, जो दिल्ली में उनके वोट को ‘अमान्य’ और ‘अवैध’ बनाता है।
ALSO READ: ...तो सरकारी बस के कर्मियों को किया जाएगा सस्‍पैंड, दिल्‍ली की CM आतिशी ने क्‍यों कहा ऐसा
भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से इस ‘गंभीर उल्लंघन’ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग की थी। दिल्ली में संवाददाताओं से मुखातिब सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वांचली मतदाताओं के नाम ‘हटाने’ का मुद्दा संसद में उठाया, जिसके चलते भाजपा अध्यक्ष (जेपी नड्डा) ने पूर्वांचली भाइयों को ‘रोहिंग्या’ और ‘बांग्लादेशी’ करार दिया। उन्होंने भाजपा नेताओं पर पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी मानने का भी आरोप लगाया।
 
सिंह ने कहा कि ये लोग (पूर्वांचली) 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं और राष्ट्रीय राजधानी को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आप (भाजपा) उन्हें बांग्लादेशी कहकर उनके वोट हटा रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि जब मैंने यह मुद्दा उठाया, तो उन्होंने बदला लेने के लिए मेरी पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन दायर किया।
 
रविवार को सिंह ने भाजपा पर फरवरी में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से उनकी पत्नी का नाम हटवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
 
सिंह ने कहा था कि (मनोज) तिवारी यह दावा करके झूठ फैला रहे हैं कि मेरी पत्नी का वोट सुल्तानपुर में है। उन्हें निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाना चाहिए और देखना चाहिए कि अनिता कहां की मतदाता हैं।” ‘आप’ सांसद ने दावा किया था, “उन्होंने (अनिता) लोकसभा चुनाव के लिए मई में दिल्ली में मतदान किया था, जबकि तिवारी उस हलफनामे का हवाला दे रहे हैं, जो जनवरी का है। चार जनवरी को सुल्तानपुर में आवेदन पेश कर अनिता का नाम मतदाता सूची से हटाने का आग्रह किया गया था।”
 
उन्होंने कहा, “मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। मुझे और मेरी पत्नी को अपमानित करने के लिए मालवीय और तिवारी को अदालत में पेश होकर जवाब देना होगा।” इस बीच, ‘पीटीआई’ की वीडियो सेवा से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के दिल्ली में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने की जांच की मांग की है, जिस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी सहमति व्यक्त की है।
ALSO READ: ICC साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर पुरस्कार की दौड़ में कोई भारतीय नहीं
उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल को इससे दिक्कत थी। लिहाजा वह यह कहानी लेकर आए हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के नाम पर पूर्वांचल के लोगों के वोट काटे जा रहे हैं।” तिवारी ने कहा, “उन्होंने (आप नेताओं) यह भी दावा किया कि संजय सिंह की पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। हालांकि, हमने उनका (अनिता सिंह) हलफनामा प्राप्त कर लिया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में मतदाता के रूप में पंजीकृत हूं।” इसलिए, जब वह दिल्ली में मतदाता नहीं हैं, तो उनका नाम मतदाता सूची से कैसे हटाया जा सकता है।” इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

कपिल मिश्रा : PM मोदी, BJP, RSS के कटु आलोचक से हिंदुत्व के पोस्टरबॉय तक

Rekha Gupta : CM बनते ही एक्शन में नजर आईं रेखा गुप्ता, आयुष्मान योजना को मंजूरी, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगी पेश

Delhi Cabinet Full list : सीएम रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय, शपथ के 4 घंटे बाद दिल्ली BJP सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

आशीष सूद हैं दिल्ली मंत्रिमंडल में पंजाबी चेहरा, माता और पिता के नाम पर ली शपथ

भगवामय हुआ रामलीला मैदान, रेखा गुप्ता की ताजपोशी में BJP का शक्ति प्रदर्शन

More