Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपा की हार नरेंद्र मोदी की हार है : शिवसेना

हमें फॉलो करें भाजपा की हार नरेंद्र मोदी की हार है : शिवसेना
मुंबई , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (20:12 IST)
मुंबई। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी हार के बाद शिवसेना ने यह कहकर पार्टी की चिंताएं आज बढ़ा दीं कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है और इससे पता चलता है कि यह सुनामी मोदी लहर से भी ताकतवर है।
भाजपा की हार पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, इन नतीजों को नरेंद्र मोदी की हार कहना गलत नहीं होगा। देश में मोदी लहर चलने की बातें की जा रही हैं, पर दिल्ली के लोगों ने दिखाया है कि सुनामी लहर से ज्यादा ताकतवर है। ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन पर बधाई देने वाले उद्धव ने कहा कि वे आमंत्रित किए जाने पर शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
 
उद्धव ने कहा, मैंने आज अरविंद केजरीवाल से बात की और उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी। मैंने उन्हें दिल्ली के लिए काम करने और फिर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की गलती न करने की सलाह दी। 
 
शिवसेना भले ही केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार का हिस्सा हो, लेकिन दोनों पार्टियों के रिश्ते उस वक्त से ही अच्छे नहीं रहे हैं, जब उन्होंने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले नाता तोड़ा था। उद्धव ने कहा कि शिवसेना सरकार में रहेगी, पर यह भी सुनिश्चित करेगी कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे।
 
शिवसेना प्रमुख ने कहा, जब हम विपक्ष में थे तो राज्य की जनता के प्रति हमारी जवाबदेही थी। सत्ता में आने के बाद यह जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। 
 
शिवसेना प्रमुख ने कहा, लिहाजा, मैं और शिवसेना सुनिश्चित करेंगे कि योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा, देश की जनता के पास ही सर्वोच्च सत्ता है। उन्हें कोई भी हल्के में नहीं ले सकता। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi