केजरीवाल ने दिया दिल्ली वासियों को सीएम बनने का न्योता

Webdunia
बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (16:46 IST)
-अनुपमा जैन
 
नई दिल्ली। अभूतपूर्व जनादेश प्राप्त करने के बाद आगामी 14 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले आप पार्टी संयोजक नए दौर की राजनीति के नायक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को न्योता (सीएम बनने का) दिया है।
मंगलवार देर शाम एफएम रेडियो पर जारी एक विज्ञापन के ज़रिए केजरीवाल ने एक भावुक संदेश में पिछली बार हुए शपथ ग्रहण समारोह वाले स्थल पर लोगों से आने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'यह मेरा कर्तव्य है कि आपको आपका अधिकार दूं। कृपया रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में पधारें, क्योंकि मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहा हूं, आप सभी बनने जा रहे हैं। क्या आप रामलीला मैदान आएंगे?'
 
उन्होंने कहा, हम लोग दिल्ली को बेहतर जगह बनाने के लिए एक शपथ लेंगे। हम लोग आम आदमी की खुशियां वापस लाने के लिए शपथ लेंगे। कृपया जरूर आएं, क्योंकि मैं आपकी आवाज हूं। जय हिन्द।
 
उल्लेखनीय है कि यह वह रामलीला मैदान है, जिसने रातोंरात केजरीवाल को दिल्ली ही नहीं देश और दुनियाभर में नई पहचान दिलाई। अन्ना आंदोलन के दौरान उन्होंने यहीं से सुर्खियां बटोरीं। उनके लिए यह सुखद संयोग है इसी रामलीला मैदान में वे दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नए युग की शुरुआत करेंगे। 
 
दिल्ली के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख खासतौर पर दर्ज की जाएगी, क्योंकि वर्ष 2014 में इसी तारीख को 49 दिन तक मुख्यमंत्री रहने के बाद दिल्ली जनलोकपाल बिल पास नहीं होने पर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ठीक सालभर बाद इसी तारीख को वे दोबारा मुख्यमंत्री पद पर काबिज होंगे।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्‍योता भेजेगी। प्रधानमंत्री ने इस शानदार विजय के लिए केजरीवाल को बधाई दी थी और राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया था। 
 
बधाई के लिए मोदी को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे, पर पीएम मोदी का अरविंद केजरीवाल के इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि 14 फ़रवरी को प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के दौरे पर भी जाना है। 
 
इस दौरान प्रधानमंत्री बारामती और मुंबई जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी बारामती में एक समारोह के दौरान एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ एक मंच पर नज़र आएंगे। अपने एक दिन के दौरे में पीएम मोदी मुंबई भी जाएंगे। अगर प्रधानमंत्री को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है तो उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ेगा।
 
इनके अलावा दिल्ली के सभी सातों सांसदों को भी न्‍योता भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और बीजेपी नेता किरण बेदी को भी न्‍योता भेजा जाएगा।
 
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 सीटों में से 67 पर जीत हासिल की और दिल्ली विधानसभा में 96 फीसदी सीटें प्राप्त कीं, खुद केजरीवाल ने प्रतिष्ठित नई दिल्ली सीट पर भाजपा की नूपुर शर्मा को करारी शिकस्त देते हुए 31583 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की। (वीएनआई)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट

पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, क्या है भारत का जवाब?

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा