यह दिन अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना और साल 1865 में पहले अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ समझौते पर हस्ताक्षर होने की याद में मनाया जाता है। मार्च 2006 में एक प्रस्ताव को अपनाया गया था, जिसमें कहा गया है कि हर साल 17 मई को विश्व सूचना समाज दिवस मनाया जाएगा।
यह सूचना का युग है, ऐसे में इसका उदेश्य था कि देश दुनिया के हर आदमी के तक इसका फायदा पहुंचे। इसके साथ ही दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सुलभ कराना इसका मकसद था। इसलिए इस दिन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के फायदों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जाती है।
विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस की हर साल एक थीम रखी जाती है। साल 2018 में इसकी थीम ‘सभी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग को सक्षम करना’ थी। इसी तरह 2017 ‘बिग डेटा फॉर बिग इंपैक्ट’ थीम थी। साल 2016 में ‘सामाजिक प्रभाव के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उद्यमिता’ इसकी थीम रखी गई थी। 2013 की थीम सूचना और संचार प्रौद्योगिकी तथा बेहतर होती सड़क सुरक्षा रखी गई थी।