सीनियर एडवोकेट ने महिला एडवोकेट को चेंबर में पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म

Rape
Webdunia
सोमवार, 16 जुलाई 2018 (13:59 IST)
नई दिल्ली। साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में महिला एडवोकेट (32) को जबर्दस्ती शराब पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार शाम 6 से 7.30 बजे के बीच की है।


खबरों के अनुसार, पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी एडवोकेट प्रमोद कुमार लाल (53) के खिलाफ जबरन शराब पिलाकर मारपीट और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया। संगम विहार निवासी आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश निवासी पीड़िता बाद में अपने बयान से पलट न जाए, इसलिए 164 के तहत उसके बयान भी दर्ज किए गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बार एसोसिएशन ने आरोपी की सदस्यता को निलंबित कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, दूसरा शनिवार होने के कारण कोर्ट की छुट्टी थी। इसके बाद भी आरोपी ने पीड़िता को कॉल कर केस पर चर्चा करने के लिए चेंबर में बुलाया। पीड़िता शाम को दूसरी मंजिल पर स्थित चेंबर में पहुंची। आरोपी पहले से चेंबर में मौजूद था। वह शराब के नशे में था।

पीड़िता जैसे ही चेंबर में पहुंची, आरोपी चेंबर अंदर से बंद कर केस के सिलसिले में बात करने लगा। आरोपी ने पीड़िता की नाक दबाकर उसके मुंह में जबरदस्ती शराब डाल दी, फिर जबरन उसके कपड़े उतारे। चिल्लाने पर पीड़िता का मुंह दबाकर उसके साथ मारपीट कर बलात्कार किया।
वारदात के बाद पीड़िता नग्न अवस्था में चेंबर नंबर 264 के बाहर पड़ी थी। कोर्ट परिसर में रहने वाले करनैल सिंह ने पीड़िता को देखा। दोनों एम्स ट्रॉमा सेंटर गए। यहां पीड़िता ने डॉक्टर को पूरी बात बताई। मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई। पीड़िता के मुताबिक वह चेंबर नंबर 264 के बाहर कैसे पहुंची, उसे खुद भी पता नहीं। 

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

भारी बारिश से हिमाचल के मंडी का हाल बेहाल, 3 दिन बाद भी क्यों नहीं आईं सांसद कंगना रनौत?

आतंकवाद का आका पाकिस्तान कैसे बन गया UNSC का अध्यक्ष? जानें कब तक रहेगी कुर्सी पर और क्या होंगी खास पावर्स

कोलकाता गैंगरेप केस: आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन

त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर पीएम मोदी, कांग्रेस को क्यों याद आईं इंदिरा गांधी?

भाजपा विधायक ने की बीजद की महिला नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी, ओडिशा में छिड़ा राजनीतिक विवाद

अगला लेख