Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

एटा में 6 वर्षीय बच्ची से बलात्कार, महिलाओं ने की आरोपी की पिटाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rape of child
, गुरुवार, 7 जून 2018 (16:56 IST)
एटा (उप्र)। जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड स्थित मरगोजिया गांव में एक अधेड़ शख्स ने 6 साल की बच्ची को खेत में ले जाकर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया। बच्ची के शोर मचाने पर गांव की महिलाओं ने बलात्कारी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के समय मासूम के परिवार के लोग एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बच्ची के शोर मचाने पर गांव की महिलाओं ने बलात्कारी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और गुस्साई महिलाओं ने बलात्कारी पर तेल छिड़ककर आग के हवाले करने का प्रयास किया, हालांकि ग्रामीणों ने इसे रोक दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली देहात पुलिस ने अधेड़ को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में बारिश के ताजा अपडेट...