गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक न्यायाधीश के निजी सुरक्षाकर्मी ने भीड़भाड़ वाले बाजार में कथित तौर पर उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी। उपायुक्त (पूर्व) सुलोचना गजराज ने बताया कि दोनों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक है।
पुलिस ने कहा कि घटना करीब 3.30 बजे की है, जब अतिरिक्त न्यायाधीश कृष्णकांत की पत्नी ऋतु और बेटा ध्रुव आर्केडिया बाजार में खरीदारी के लिए गए थे। उनके साथ न्यायाधीश का सुरक्षाकर्मी महिपाल था। गजराज ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को आर्केडिया बाजार के बाहर गोली चलने की सूचना दी। जब पुलिस दल पहुंचा तो उन्हें ऋतु और ध्रुव खून से लथपथ मिले।
अधिकारी के मुताबिक ऋतु को सीने में गोली लगी है जबकि ध्रुव को सिर में गोली लगी है। घायलों को मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस दल फौरन महिपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाया, लेकिन उसे बाद में फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया कि महिपाल से यह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है कि उसने गोली क्यों चलाई? (भाषा)