Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Punjab: होशियारपुर में एटीएम तोड़कर 17 लाख की नकदी लूटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Punjab: होशियारपुर में एटीएम तोड़कर 17 लाख की नकदी लूटी
, शनिवार, 27 अगस्त 2022 (16:37 IST)
होशियारपुर (पंजाब)। होशियारपुर जिले से करीब 23 किलोमीटर दूर भाम गांव में कुछ अज्ञात लोग गैस कटर से एक एटीएम तोड़कर 17 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक दलजीत सिंह खाख ने बताया कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) के पास और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच जारी है।
 
पंजाब नेशनल बैंक (भाम शाखा) के सहायक प्रबंधक जसवीर सिंह ने बताया कि घटना तड़के करीब 2 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। कार में आए चोर अपने साथ करीब 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि चोरों की असल संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। खाख ने कहा कि छब्बेवाल थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, 228.69 हैक्टेयर फसल को नुकसान