Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीं पर पहला और कुल मिलाकर पांचवां विश्व कप जीता, माइकल क्लार्क थे कप्तान

हमें फॉलो करें जब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीं पर पहला और कुल मिलाकर पांचवां विश्व कप जीता, माइकल क्लार्क थे कप्तान
, बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (12:35 IST)
2015 ODI World Cup History : 2015 ICC Cricket World Cup, 11वां वनडे विश्व कप था। इसकी मेजबानी 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से की थी और फाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने इसे जीता था। यह दूसरी बार था जब टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था, पहला 1992 क्रिकेट विश्व कप था। यह ऑस्ट्रेलिया की पांचवीं वनडे विश्व कप जीत थी (1987, 1999, 2003, 2007, 2015)
 
टूर्नामेंट में 14 टीमें शामिल थीं, जिन्हें सात-सात के दो पूल में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रत्येक टीम अपने पूल में हर दूसरी टीम से एक बार खेलती थी। प्रत्येक पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में पहुंचीं, जिसमें क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और एक फाइनल शामिल था।
 
फाइनल सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच था। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत हासिल कर अपना पांचवां क्रिकेट विश्व कप जीता।
 
दिनांक : 14 फरवरी 2015 - 29 मार्च 2015
क्रिकेट प्रारूप : वनडे
टूर्नामेंट प्रारूप :  राउंड-रॉबिन और नॉकआउट
मेज़बान : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड
चैंपियन : ऑस्ट्रेलिया (5वां खिताब)
उपविजेता : न्यूजीलैंड
टीम : 14
मैच : 49
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ : मिचेल स्टार्क
सर्वाधिक रन : मार्टिन गुप्टिल (547)
सर्वाधिक विकेट : मिचेल स्टार्क (22) ट्रेंट बोल्ट (22)
 
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप में यह ख़ास रिकॉर्ड 
(Australia ODI World Cup Records)
 
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को विश्व कप फाइनल 2015 में हराते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम किया यह पांचवी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी।  
 
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की एक मात्र ऐसी टीम है जिसके नाम पांच विश्व कप टाइटल मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत और वेस्टइंडीज (दो-दो विश्व कप) का नाम आता है। अभी तक खेले गए 11 विश्व कप में चार विश्व कप जीतते हुए ऑस्ट्रेलिया सात बार फाइनल में पहुंच चुका है। जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
 
मिचेल स्टार्क ने पूरे टूर्नामेंट में 23 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में महती भूमिका निभाई। पिछले चार विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ग्लेन मैक्ग्राथ की जगह पूरी की मिचेल स्टार्क ने और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरी तरह से ग्लैन मैक्ग्रथ के रिप्लेसमेंट के रूप में नजर आए।
 
NZvsAUS Final 
 
फाइनल मैच में अपना अंतिम वनडे मैच खेल रहे माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने शानदार 74 रन बनाए और टीम की जीत को प्रशस्त किया। साथ ही क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के चौथे कप्तान बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप दिलाया। इसके पहले Allan Border (1987), Steve Waugh (1999), Ricky Ponting (2003), Ricky Ponting (2007), ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप टाइटल दिला चुके हैं।  (Australia won ODI World Cup Five Times)      
 
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2015 में जबरदस्त प्रदर्शन किया और सभी टीमों को धराशाई किया। क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान, सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराते हुए एक बार फिर विश्व कप टाइटल हासिल किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिफ्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, आशी को मिला कांस्य पदक