Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारतीय सरजमी पर विश्वकप खेलने आ रही बाबर सेना को वीजा मिलने में हुई देर

हमें फॉलो करें भारतीय सरजमी पर विश्वकप खेलने आ रही बाबर सेना को वीजा मिलने में हुई देर
, शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (14:19 IST)
विश्व कप में भाग लेने वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम और उसके अधिकारियों को अब भी भारत के वीजा का इंतजार है।पाकिस्तान की टीम को 27 सितंबर को दुबई के रास्ते हैदराबाद (भारत) पहुंचना है। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को इसके दो दिन बाद 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है।

पाकिस्तान की टीम को भारत पहुंचने से पहले दो दिन दुबई में बिताने थे लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि दुबई का यह दौरा रद्द कर दिया गया है क्योंकि खिलाड़ी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से वीजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की की पीसीबी ने यहां मसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सामने उठाया है।पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया था। भारत और पाकिस्तान की टीम इन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण एशिया कप और आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।

सूत्रों ने कहा,‘‘पीसीबी ने कल अपने अधिकारियों को पासपोर्ट एकत्रित करने के लिए इस्लामाबाद भेजा था लेकिन वीजा अभी प्रक्रिया में है। इसके कारण हमें टीम की दुबई यात्रा मजबूर होकर रद्द करनी पड़ी। अगर वीजा सही समय पर मिल जाते हैं तो टीम 27 सितंबर को दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंचेगी।’’

इस मामले से वाकिफ एक अन्य सूत्र ने कहा,‘‘ वीजा उचित जांच प्रक्रिया के बाद मिलेंगे। जब पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक को भारतीय वीज़ा जारी करने की बात आती है, तो तीन मंत्रालयों गृह, विदेश और खेल से मंजूरी लेनी पड़ती है। इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है लेकिन वीजा जारी कर दिए जाएंगे।’’

पाकिस्तान के दल में कुल 33 सदस्य शामिल हैं। इनमें खिलाड़ियों के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ी तथा टीम अधिकारी शामिल हैं।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) टूर्नामेंट का मेजबान है और उससे इस मामले में संपर्क नहीं हो पाया।

पाकिस्तान अपना दूसरा अभ्यास मैच हैदराबाद में ही तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। वह इसी शहर में छह और 10 अक्टूबर को क्रमशः नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप के मैच खेलेगा और उसके बाद 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अहमदाबाद का दौरा करेगा।पाकिस्तान की वर्तमान टीम के केवल दो सदस्यों मोहम्मद नवाज और सलमान आगा ने ही इससे पहले क्रिकेट खेलने के लिए भारत का दौरा किया है।

इससे पहले युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह कंधे की चोट के कारण अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए पाकिस्तान की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाए।मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि नसीम शाह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में लिया गया है।

बीस वर्षीय नसीम एशिया कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई है तथा उनके तीन या चार महीने में फिट होने की संभावना है।

इंजमाम ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों की घोषणा भी की जो टीम के साथ दौरा करेंगे। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस, स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज जमान खान शामिल हैं। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर इनके नाम पर विचार किया जाएगा।इंजमाम ने संवाददाताओं से कहा,‘‘नसीम शाह के चोटिल होने के कारण हमें टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हाल में एशिया कप के दौरान हमारे कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे लेकिन मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि यह सब खिलाड़ी अब फिट हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।’’
webdunia

उन्होंने कहा,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह टीम विश्व कप ट्रॉफी पाकिस्तान ला सकती है तथा अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित कर सकती है। यह समय टीम का समर्थन करने का है।’’

पाकिस्तान विश्व कप से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। विश्व कप में उसका पहला मैच छह अक्टूबर को नीदरलैंड से होगा।(भाषा)

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), मुहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद वसीम जूनियर, आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी, ओसामा मीर। रिजर्व खिलाड़ी : मुहम्मद हारिस, अबरार अहमद, ज़मान खान।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 अरुणाचल महिला खिलाड़ियों से संपर्क नहीं होने से परिवार वाले चिंतित, चीन की हो रही चौतरफा आलोचना