जन्मदिन पर 49वां विराट वनडे शतक, कोहली ने कोलकाता में बजाया डंका

Webdunia
रविवार, 5 नवंबर 2023 (16:09 IST)
INDvsSA विराट कोहली ने कोलकाता के इडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 49वां वनडे शतक बनाया। इसक साथ ही उन्होंने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के 49वां वनडे शतक की बराबरी कर ली। हालांकि विराट ने यह मुकाम 277 पारियों में पाया जबकि सचिन तेंदुलकर को यह करने में 453 एकदिवसीय पारी लगी थी।

विराट कोहली ने भारतीय पारी के 49वें ओवर में ही 49वां शतक जड़ा। कगीसो रबाडा की गेंद पर विराट कोहली ने ऑफ साइड में एक रन लेकर इतिहास रचा।विराट कोहली ने यह शतक 119 गेंदों में बनाया।विराट कोहली ने 121 गेंदो में नाबाद 101 रन बनाए।

इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर Virat Kohli विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे विश्वकप मुकाबले में अर्धशतक जड़कर जन्मदिन के जश्न की तैयारी कर ली। 13 गेंदो में ही 17 रन बनाकर तेजी से खेलकर विराट कोहली  ने शुरुआत में दर्शकों को थोड़ा यह बताया कि वह जल्दी खेलकर शतक बनाना चाहते हैं। लेकिन 10वें ओवर के बाद जैसे ही महराज आए और शुभमन गिल का विकेट गया वैसे ही विराट ने भी अपनी पारी धीमी कर ली।

हालांकि श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की और किफायती गेंदबाजी कर रहे केशव महाराज के अंतिम ओवर में अपना अर्धशतक जमाया। इस अर्धशतक में विराट कोहली ने 5 चौके जड़े।इसके थोड़ी ही देर बाद धीमा खेल रहे श्रेयस अय्यर में भी जोश आ गया और उन्होंने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर इस विश्वकप का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया।

भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के 37वें मुकाबले में विराट कोहली नाबाद 101 रन, श्रेयस अय्यर 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 40 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है।आज यहां ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दी। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन के रूप में लगा। उन्हें रबाडा ने विकेटकीपर बवूमा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को संभाला।

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर महाराज ने शुभमन गिल 23 को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल के जाने के बाद बल्लेबजी करने आये श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ 134 रनों की मजबूत साझेदारी की। अय्यर को 37वें ओवर में एनगिडी ने मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया। 43वें ओवर में के एल राहुल आठ रन के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा। पांचवे आउट होने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 22 रन थे उन्हें शम्सी ने डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। रवींद्र जडेजा 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एंगिडी, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

गौरतलब है कि अपने 7 मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी 7 में से 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश पा चुकी है। कल ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड से जीत पाकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में क्वालिफाय करने वाली दूसरी टीम बन गई है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

RCB के अलावा इन दो IPL टीमों में जा सकते हैं केएल राहुल, इंटरव्यू के दौरान जाहिर की इच्छा

7 साल से BGT में है भारत का ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा, 2-1 से जीती पिछली 4 सीरीज

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? सूर्यकुमार ने दिया फैन को मजेदार जवाब [Video Viral]

BGT से पहले तुलना शुरू, नाथन लियोन को अश्विन से बेहतर गेंदबाज बताया इस पूर्व स्पिनर ने

AUS vs PAK : वनडे में बड़ी सफलता के बाद रिजवान की निगाहें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने पर

अगला लेख
More