दक्षिण अफ्रीका ने नहीं करने दिया अफगानिस्तान को उलटफेर, पांच विकेट से जीता मैच

Webdunia
शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (22:56 IST)
दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष करते हुए अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर उसके विश्वकप के सेमीफाइनल में जाने के सपने को तोड़ दिया।नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आज 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की क्विंटन डि कॉक और तेम्बा बावुमा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। लेकिन 11वें ओवर की छठी गेंद पर मुजीब ने गुरबाज के हाथों कैच आउट कराकर बावुमा 23 को पवेलिय भेजकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया।

उसके बाद क्विंटन डिकॉक 41 रन को नबी ने पगबाधा आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया। हांलाकि रसी वान डर डुसेन ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। 24वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद ने एडन मारक्रम 25 रन को हक के हाथों कैच आउट करा दिया। 28वें ओवर में राशिद ने हेनरिक क्लासेन 10 रन को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। 38वें ओवर में डेविड मिलर 24 के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा और इसके साथ उसके रनों की रफ्तार धीमी हो गई।

रसी वान डर डुसेन 95 गेंदों में 76 रन और एंडिले फेहलुकवायो 37 गेंदों में 39 रनों की मदद से धीरे-धीरे रन बनाते हुए 47.3 ओवर में 247 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। हालांकि एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करने में दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी देखी गई।अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिये। वहीं मुजीब उर रहमान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले अफगानिस्तान ने शुक्रवार को आईसीसी विश्वकप के 42वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह उमरजई नाबाद 97 रनों की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 245 रनों बनाने का लक्ष्य दिया है। अफगानिस्तान ने पारी की ठीक शुरुआत की। रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन बनाये। नौंवे ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज 25 रन के रूप में अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। वह महाराज की गेंद पर क्लासन को कैच थमा बैठे।

उसके बाद 10ओंवर में जदरान 15 रन को कोएत्जी ने डि कॉक के हाथों कैच आउट करा दिया। बल्लेबाजी करने आये कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी दो रन पर महाराज ने डि कॉक के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गये। 25 ओवर में रहमत शाह 26 एनगिडी का शिकार बने। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे।

इकराम अलीखिल 12 रन, मोहम्मद नबी दो रन, राशिद खान 14 रन, नूर अहमद 26 रन, मुजीब उर रहमान आठ रन, नवीन उल हक दो रन बनाकर आउट हुए। अजमतउल्लाह उमरजई 107 गेंदों में 97 रन बनाये। वह तीन रन से विश्वकप में अपना शतक बनाने से चूक गये। अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 244 रन ही बना सकी।दक्षिण अफ्रीकी की ओर से गेराल्ड गोएत्जी ने चार विकेट लिये। वहीं महाराज और एनगिडी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। फेहलुकवायो को एक विकेट मिला।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख
More