Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'वह सिर्फ बीमार है', शुभमन पर बयान देकर रोहित ने बढ़ाया सस्पेंस

हमें फॉलो करें 'वह सिर्फ बीमार है', शुभमन पर बयान देकर रोहित ने बढ़ाया सस्पेंस
, शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (20:44 IST)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां खेले जाने वाले मैच सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अभी बाहर नहीं किया गया है।

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत रविवार को आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया से टक्कर लेगा। मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने कहा “ गिल की तबीयत ठीक नहीं है। हम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। हम उन्हें ठीक होने का हर मौका देंगे। देखतें है कि मैच से पहले वह कैसा महसूस करते हैं। उन्हे अभी तक बाहर नहीं किया गया है।”

गिल की खराब सेहत से भारतीय खेमे में चिंता के सवाल पर उन्होने कहा ‘‘नहीं, चिंता की बात नहीं है। मेरा मतलब है कि जाहिर तौर पर वह बीमार हैं। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाएं। वह युवा हैं। उनका शरीर फिट है इसलिए वह जल्दी ठीक हो जायेंगे।”
webdunia

यह पूछे जाने पर कि क्या कल के मैच में रविचंद्रन अश्विन समेत तीन स्पिनर मैदान पर दिखेंगे, रोहित ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक विकल्प है और तीन सीमरों को खिलाने की भी गुंजाइश है। उन्होने कहा “मैं वास्तव में हार्दिक पंड्या को सिर्फ एक सीमर नहीं मानता हूं। वह एक उचित तेज गेंदबाज है, जो अच्छी गति बढ़ा सकता है। इससे हमें फायदा मिलता है। इससे हमें तीन स्पिनर और तीन सीमर खेलने की सुविधा भी मिलती है। ऐसी संभावना है कि हम इस पिच पर तीन स्पिनरों के साथ तीन सीमर्स भी खिला सकते हैं।”

भारतीय कप्तान ने कहा “हार्दिक हमें वह संतुलन देता है और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी का विकल्प भी देता है, इसलिए मैंने कहा था कि हमें कल दोपहर फिर से यहां आना होगा और देखना होगा कि पिच कैसी दिखती है, लेकिन हां, तीन स्पिनर निश्चित रूप से एक विकल्प है।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asian Games में भारतीय पुरुष और महिला टीमों की शतरंज में हुई चांदी