Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब तक 364.2 Million दर्शक देख चुके हैं विश्वकप के पहले 18 मैच, पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त

हमें फॉलो करें अब तक 364.2 Million दर्शक देख चुके हैं विश्वकप के पहले 18 मैच, पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त
, शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (15:17 IST)
ICC ODI World Cup का मौजूदा संस्करण दर्शकों के मामले में भी नये आयाम स्थापित कर रहा है।आईसीसी के अनुसार क्रिकेट विश्व कप का लुत्फ अब तक 364.2 मिलियन दर्शक टीवी स्क्रीन पर उठा चुके है जबकि मोबाइल एप डिज़्नी+हॉटस्टार पर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गये मुकाबले को चार करोड़ 30 लाख रिकार्ड दर्शकों ने देखा था।

यही नहीं स्टेडियम पर क्रिकेट का मजा लेने वाले दर्शकों की संख्या में भी भारी इजाफा देखा जा रहा है। पांच अक्टूबर से शुरु होकर19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में ग्लोबल ब्रॉडकास्ट पार्टनर डिज़नी स्टार के जरिये भारत में प्रशंसकों ने पहले से कहीं विश्व कप क्रिकेट का आनंद लिया है। पहले 18 टूर्नामेंट मैचों के लाइव प्रसारण ने 123.8 बिलियन व्यूइंग मिनट देखे हैं, जो 2019 में पिछले संस्करण की तुलना में 43 फीसदी अधिक है।

विश्व कप में 364.2 मिलियन दर्शकों ने टूर्नामेंट के पहले 18 मैचों के लाइव प्रसारण को देखा। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले को टेलीविजन पर 76 मिलियन और डिजिटल पर 35 मिलियन दर्शकों ने देखा।

वहीं 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की भिड़ंत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बनाये गये डिजिटल कॉनकरेंसी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मैच के अंतिम ओवरों के दौरान डिज्नी + हॉटस्टार पर 43 मिलियन दर्शकों ने इसे देखा।

स्टेडियम पर क्रिकेट के जश्न काे अब तक 542,000 से अधिक प्रशंसक देख चुके है। दर्शकों की यह संख्या 2019 में इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप की तुलना में 190,000 अधिक है।
webdunia

भारत न्यूजीलैंड मुकाबले को डिज्नी हाटॅस्टार पर 4.3 करोड़ लोगों ने देखा

मौजूदा विश्व कप की दो शीर्ष टीमो भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में खेले गये मुकाबले के दौरान डिज़्नी+ हॉटस्टार ने 4.3 करोड़ दर्शकों की अधिकतम संख्या दर्ज करके क्रिकेट स्ट्रीमिंग की दुनिया में एक अभूतपूर्व मील का पत्थर हासिल किया।

यह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हासिल की गई उच्चतम संख्या है। इससे पहले टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान 3.5 करोड़ दर्शकों ने डिज़्नी+ हॉटस्टार में लुफ्त उठाया था। इसके अलावा, भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक ऑन-ग्राउंड क्रिकेट लड़ाई ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में उनके संघर्ष के दौरान देखे गए 2.5 करोड़ दर्शकों की पिछली संख्या को भी पार कर लिया।

डिज़नी + हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा, “ हम अपने यूजर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक खेल के लिए डिज़नी + हॉटस्टार पर आए और हमें लाइव स्ट्रीमिंग के लिए दर्शकों के विश्व रिकॉर्ड को रीसेट करने में मदद की। हमने मैच के दौरान अपने चरम पर 4.3 करोड़ दर्शकों को सेवा प्रदान की। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या भारत के अश्वमेघ घोड़े को लखनऊ में रोक पाएगी गत विजेता इंग्लैंड