INDvsAUS ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी चेन्नई के चेपॉक पर बेहद बेअसर रही। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम यानि कि 5 विकेट 120 रनों पर आउट हो गए। शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने भारत को मिचेल मार्श के रूप में एक बड़ी सफलता दिलाई थी। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच में 64 रनों की साझेदारी हुई।
डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए लेकिन वह कुलदीप का शिकार हो गए। इसके बाद मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पिच पर समय बिताया लेकिन दोनों को रविंद्र जड़ेजा ने अपनी फिरकी से शिकार बनाया। इसके बाद पांचवा विकेट भी रविंद्र जड़ेजा ने चटकाया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के पहले मैच में रविवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।भारत के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू होने के कारण नहीं खेल सकेंगे । उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है ।कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान यह जानकारी दी ।
ऑस्ट्रेलिया:डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड
भारत :रोहित शर्मा (कप्तान). इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह