NZ vs BAN : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में लगातार तीसरी जीत

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (22:08 IST)
New Zealand vs Bangladesh : लॉकी फ़र्ग्युसन (49 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद केन विलियमसन (78) और डैरिल मिचेल (89 नाबाद) के बीच शतकीय साझीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 43 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ कीवियों ने विश्व कप में लगातार तीसरी आसान जीत दर्ज की।
 
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड के मिचेल ने शोरिफ़ुल इस्लाम की गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। पूरे मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश पर हावी रही।

बीच के ओवरों में विलियमसन और मिचेल ने सहजता से रन बटोरे। विलियमसन के रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटने के बाद मिचेल ने गियर बदला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षकों की हवा निकाल दी। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 67 गेदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए।

इससे पहले शुरुआती झटकों के बाद शाकिब अल हसन (40) और मुमुशफ़िक़ुर रहीम (66) के बीच 96 रनों की उपयोगी साझीदारी की मदद से बांग्लादेश ने नौ विकेट पर 245 रन बनाए। चेपॉक स्टेडियम पर टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के निमंत्रण के कीवी कप्तान के फैसले पर गेंदबाजों ने एक के बाद एक चार विकेट झटक कर मोहर लगा दी।

लिटन कुमार दास ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे वहीं तंज़िद हसन (16) और मेहदी हसन मिराज़ (30) लॉकी फ़र्ग्युसन का शिकार बने। नजमुल शान्तो (7) को ग्लेन फ़िलिप्स ने पैवेलियन का टिकट थमाया।

एक समय पर 12.1 ओवर में चार विकेट पर 56 रन पर संघर्ष करने की स्थिति में आई बांग्लादेश को भरोसेमंद जोड़ी शाकिब अल हसन और मुमुशफ़िक़ुर रहीम का सहारा मिला। दोनों बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिककर कमजोर गेंदों पर प्रहार किए और 29वें ओवर तक स्कोर को डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया, मगर इस बीच शाकिब फ़र्ग्युसन की गेंद को खेलने के प्रयास से चूके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दास्तानों में समा गई।

शाकिब के आउट होने के बाद मुमुशफ़िक़ुर का भी आत्मविश्वास डगमगाया और उसे विकेट के रूप में भुनाने में कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने कोई गलती नहीं की। मुमुशफ़िक़ुर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए।

मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर विकेट पर आए महमुदउल्लाह (41) ने रनो की रफ्तार को बढ़ाने का भरपूर प्रयास किया, मगर उन्हें दूसरे छोर पर कोई मदद नहीं मिली। लॉकी फ़र्ग्युसन ने 49 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि हेनरी और बोल्ट को दो-दो विकेट मिले। मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स के खाते में एक-एक विकेट आया।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

रातोरात खराब टीम नहीं बन जाती, न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर ने रणजी में मचाया कोहराम, IPL Mega Auction में यह टीम लगा सकती है बड़ी बोली

बिहार सरकार ने पटना में क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्विकास के लिए BCCI के साथ MoU किया

अगला लेख
More