302 रनों से रौंदा श्रीलंका को, सेमीफाइनल में सबसे पहले पहुंचा भारत

Webdunia
गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (20:29 IST)
INDvsSL वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 300 रनों से रौंदकर ना केवल खुद वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया बल्कि श्रीलंका को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 8 विकेटों पर 357 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में अद्भुत प्रदर्शन कर कुल 302रनों से मैच जीत लिया। श्रीलंका की पूरी टीम   विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के निजी स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाई।19.4 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई।

भारतीय क्रिकेट टीम की यह वनडे विश्वकप में सबसे बड़ी जीत है। इस विश्वकप में 7 लगातार जीत और 14 अंको के साथ भारत वनडे विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल  में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुका है।

मोहम्मद शमी (18 रन पर पांच विकेट) और मोहम्मद सिराज ( 16 रन पर तीन विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 302 रन से रौंद कर विश्व कप में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
वानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 357 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी पारी ओवर के खेल में 55 रन पर सिमट गयी।

रनो के लिहाज से श्रीलंका की यह अब तक की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है। श्रीलंका को इससे पहले जनवरी में भारत ने 317 रन से हराया था जो एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार थी। मौजूदा विश्व कप में इससे पहले 25 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया था जिसके बाद श्रीलंका सबसे बड़े अंतर से हारने वाली टीम बनी है।

शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) के बीच 189 रन की साझीदारी के बाद श्रेयस अय्यर (82) की आतिशी पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। श्रीलंका के आठ विकेट 29 रन पर गिर चुके थे मगर महेश थीक्षणा (12 नाबाद) और कसुन रजिथा (14) ने नौवें विकेट के लिये 20 रन जोड़ कर श्रीलंका को दुनिया में सबसे कम स्कोर करने और सबसे बड़े अंतर से हार झेलने वाली टीेम बनने के दंश से बचा लिया।

श्रीलंका के तीन बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हुये जो कि एक रिकार्ड है। वैसे पांच बल्लेबाज अपना खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये जबकि दो बल्लेबाज सिर्फ एक रन का योगदान दे सके। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (4) का बल्ला अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर आज खामोश रहा। वह पारी की दूसरी गेंद पर ही मदुशंका काे अपना विकेट थमा बैठे। बाद में गिल और कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों की धुनायी करते हुये तेजी से स्कोरबोर्ड को चलाया मगर गिल नर्वस नाइंटी का शिकार बने। उनकी एक और बेहतरीन पारी का अंत मदुशंका की एक शानदार गेंद पर हुआ जब वह आउट कटर गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये। गिल ने अपनी 92 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये।

गिल का विकेट गिरने से खचाखच भरे स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों की मायूसी अभी दूर भी नहीं हुयी थी कि मदुशंका ने कोहली के रूप में एक और बड़ा विकेट झटक कर दर्शक दीर्घा के सन्नाटे को और लंबा कर दिया। विश्व कप में यह दूसरी बार है जब कोहली 80 का आंकड़ा पार करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं। महान सचिन तेंदुलकर के 49 एक दिवसीय शतकों की बराबरी करने के लिये उनका इंतजार फिलहाल बढ़ गया है। श्रेयस अय्यर ने हालांकि धुआंधार बल्लेबाजी करते हुये श्रीलंका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होने मात्र 56 गेंदों की पारी के दौरान दो चौके और छह छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मुबंइया बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का शो भी आज फ्लाप रहा। वे अपने प्रशंसकों के सामने दो चौके ही लगा सके और 12 रन बना कर पवेलियन लौट गये। रविन्द्र जडेजा (35) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया और रन चुराने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।श्रीलंका के मदुशंका (80 रन पर पांच विकेट) लेकर सबसे असरदार गेंदबाज रहे। दुष्मांता चमीरा ने केएल राहुल का विकेट झटका। जडेजा के अलावा शमी भी रन आउट करार दिये गये।<>

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

2.5 महीने तक चलने वाले IPL 2025 का आया शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल

KL Rahul Out या Not Out? Perth Test में बड़ा हंगामा, ऑस्ट्रेलिया पर लगे आरोप

पर्थ टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

अगला लेख
More