Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर बनाए यह रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर बनाए यह रिकॉर्ड
, शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (16:48 IST)
डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने बैंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में धुआँधार शतक जड़कर पाकिस्तान के खिलाफ शिकंजा कस लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मौका दोनों हाथों से लिया और शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेला।

टीम ने पहले पॉवरप्ले में ही 82 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक और शतक दोनों ही मिचेल मार्श से पहले बनाए। पाकिस्तान को पहला विकेट शाहीन अफरीदी ने मिचेल मार्श के रूप में दिलाया लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया 259 रन बना चुकी थी।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडेविश्वकप में उन्होंने सबसे लंबी सलामी साझेदारी की। इससे पहले इस ही मैदान पर शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन ने साल 2011 में कनाडा के खिलाफ 183 रनों की सलामी साझेदारी की थी।
इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ वनडेविश्वकप में यह सबसे बड़ी सलामी साझेदारी रही है। इससे पहले डेस्मंड हेंस और ब्रायन लारा ने पाकिस्तान के खिलाफ 1992 में 175 रनों की साझेदारी की थी।

यह वनडे विश्वकप में चौथा ऐसा मौका है जब दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। साल 2011 में तिलकरत्ने दिलशान और उपल थरंगा ने ऐसा 2 बार किया था। भारत के रोहित शर्मा और केएल राहुल ने साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था।

 * वॉर्नर का विश्व कप में यह पांचवां शतक है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग की बराबरी की।

* मार्श अपने जन्मदिन पर वनडे शतक जमाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए और आस्ट्रेलिया के वह पहले खिलाड़ी हैं। विश्व कप में ऐसा करने वाले वह रोस टेलर के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं।

* विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच दोहरी शतकीय साझेदारी के भारत के रिकॉर्ड की आस्ट्रेलिया ने बराबरी कर ली।

 * वॉर्नर और मार्श के बीच 259 रन की साझेदारी टूर्नामेंट के इतिहास में पहले विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी और आस्ट्रेलिया के लिये पहली सबसे बड़ी साझेदारी है।

* यह वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक है और एक टीम के खिलाफ इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक के विराट कोहली ( वेस्टइंडीज के खिलाफ चार ) के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी की।

* यह चौथी बार है जब विश्व कप में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जमाये हों और आस्ट्रेलिया के लिये यह पहली बार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ENGvsSA उलटफेर के झटके से उबरकर फटाफट जीत की पटरी पर लौटने को आतुर दोनों टीमें