Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

309 रनों से नीदरलैंड्स को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने पाई वनडे विश्वकप की सबसे बड़ी जीत

हमें फॉलो करें 309 रनों से नीदरलैंड्स को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने पाई वनडे विश्वकप की सबसे बड़ी जीत
, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (20:34 IST)
AUSvsNED दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से रौंदकर वनडे विश्वकप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेटों के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में सिर्फ 91 रनों पर ही आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (104) और स्टीव स्मिथ (71) के बीच 132 रन की शतकीय साझीदारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल (106) के तूफानी शतक और जंपा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बुधवार को यहां आईसीसी एक दिवसीय विश्वकप मुकाबले में नीदरलैंड्स को रिकार्ड 309 रनों से हराकर विश्वकप की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पांचवें ओवर में ही उसने पहला विकेट मैक्स ओ डाउड छह रन के रूप में खो दिया, ओ डाउड को स्टार्क ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद नीदरलैंड्स के विकेट लगातार गिरते रहे। और उसकी पूरी टीम 21 ओवर में 90 रन पवेलियन लौट गई। नीदरलैंड्स की ओर से सबसे अधिक 25 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाये और उन्हें मैक्सवेल नेे रन आउट किया। इसके अलावा तेजा ने 14 रन, स्टॉक एडर्वड ने 12 रन, साइब्रैंड एंगलब्रेख्त 11 रन और कॉलिन ऐकरमैन ने 10 रन बनाये। नीदरलैंड्स का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।
webdunia

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जंपा ने आठ रन देकर चार विकेट लिये। मिचेल मार्श ने दो विकेट लिये। वहीं पैट कमिंस, जॉश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अरूण जेटली स्टेडियम पर मैक्सवेल ने विश्व कप में महज 40 गेंदो पर शतक बनाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले विश्व कप में सबसे तेज एक दिवसीय शतक का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम के पास था जिन्होने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर इस कीर्तिमान को बनाया था। मैक्सवेल ने अपना शतक नो बॉल पर छक्का मार कर पूरा किया। वह पारी के आखिरी ओवर में वैन बीक की गेंद को उड़ाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर लपके गये।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया को पहला झटका मिचेल मार्श (9) के रूप में जल्द ही लगा मगर इसके बाद वार्नर और स्मिथ ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुये शानदार स्कोर की शानदार बुनियाद रखी जिस पर मार्नस लाबुशेन (62) और मैक्सवेल ने रनो का पहाड़ खड़ा कर लिया। स्मिथ पारी के 24वें ओवर में आर्यन दत्त की गेंद को प्वाइंट में कट करने के प्रयास में कैच आउट हुये जबकि वार्नर करियर का 21वां शतक पूरा करने के बाद वैन बीक की गेंद को फाइन लेग में खेलने के प्रयास में दत्त के हाथों कैच आउट हुये।
webdunia

वैन वीक नीदरलैंड्स के सबसे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होने 74 रन लुटा कर मार्श,वार्नर,मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क का विकेट हासिल किया जबकि बास डालीडे ने 115 रन खर्च कर दो विकेट झटके। आर्यन दत्त ने 59 रन देकर स्टीव स्मिथ का विकेट अपनी झोली में डाला।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदो में जड़ा विश्वकप का सबसे तेज शतक, ऑस्ट्रेलिया पहुंची 399 रनों पर