World Cup वेस्टइंडीज टीम का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी : डेरेन गंगा

Webdunia
बुधवार, 29 मई 2019 (21:10 IST)
मुंबई। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज डेरेन गंगा का मानना है कि जेसन होल्डर की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम का मजबूत पक्ष उसकी  बल्लेबाजी है। वेस्टइंडीज विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ट्रेंटब्रिज में 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। 
 
गंगा ने कहा, ‘विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले जीत दर्ज करना हमेशा अच्छा रहता है। जेसन होल्डर और टीम का थिंक टैंक उस संयोजन के बारे में विचार कर रहा है जिसे वे पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चुनेंगे। वेस्टइंडीज टीम का मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है।’ 
 
गंगा और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ईएसपीएन के एक कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट खेलने वाले गंगा का मानना है कि जेसन होल्डर की अगुआई वाली टीम के पास स्पिन विकल्प अन्य टीमों जितने मजबूत नहीं हैं। 
 
गंगा ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में प्रदर्शन से आप बता सकते हैं कि वे तैयार हैं। चिंता की बात गेंदबाजी है और यह कितनी सफल रहेगी। आप देख सकते हैं कि स्पिन विकल्प अन्य टीमों जितने मजबूत नहीं हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना है कि किसी भी टूर्नामेंट में आपको अपने मजबूत पक्षों के अनुसार खेलना होता है और मैं वेस्टइंडीज से भी ऐसी ही उम्मीद करता हूं।’ 
 
गंगा के अनुसार क्रिस गेल और आंद्रे रसेल की मौजूदगी में वेस्टइंडीज की टीम मजबूत है। इस पूर्व बल्लेबाज ने शाई होप की भी तारीफ की। गंगा ने साथ ही कहा कि उम्मीदों का अधिक बोझ नहीं होना भी वेस्टइंडीज टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More