Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विश्वकप क्रिकेट इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मैच बिना एक गेंद फेंके ही रद्द हो गया

हमें फॉलो करें विश्वकप क्रिकेट इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मैच बिना एक गेंद फेंके ही रद्द हो गया
, शनिवार, 8 जून 2019 (13:18 IST)
ब्रिस्टल। इंग्लैंड में बारिश ने आईसीसी विश्व कप में 1 मैच की बलि ले ली और पाकिस्तान तथा श्रीलंका के बीच शुक्रवार का मुकाबला बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। इस मैच के रद्द हो जाने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।अफगानिस्तान और श्रीलंका का मैच भी बारिश से प्रभावित हुआ था लेकिन खेल शुरू हो जाने के बाद श्रीलंका ने मुकाबला जीत लिया था।इस विश्व कप में यह पहला मैच है, जो बारिश के कारण रद्द हुआ है।
ऐसा नहीं है कि इस मैच से पहले बिना कोई गेंद फेंके रद्द नहीं हुआ है। लेकिन विश्वकप में ऐसा सिर्फ तीन बार हुआ है (पाक-लंका मैच मिलाकर)। आइए डालते हैं नजर कब कब ऐसा हुआ।
 
विश्वकप 2015 
21 फरवरी को खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश खेला जाना था। लेकिन तेज बारिश के चलते यह मैच हो न सका। मेजबान ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को 1-1 अंक बांट दिए गए। 
 
विश्वकप 1979
ऐसा पहली बार हुआ जब 3 दिन इंतजार करने के बाद भी बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द कर दिया गया। वेस्टइंडीज और श्रीलंका का मैच 13 जून को होना था पर दो रिजर्व डे 14 और 15 जून को भी बारिश के चलते खेल नहीं चालू हो सका अंत में मैच रद्द करना पड़ा। वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी का बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं पहनेंगे बलिदान ग्लव्स