विश्व कप में लगातार चौथी बार द. अफ्रीका ने श्रीलंका को पटखनी दी, जीता 9 विकेट से मैच

Webdunia
शुक्रवार, 28 जून 2019 (23:10 IST)
चेस्टर-ली-स्ट्रीट। आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुके दक्षिण अफ्रीका ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने के बाद अपने ओपनर हाशिम अमला और कप्तान फाफ डू प्लेसिस के नाबाद अर्धशतकों से श्रीलंका को शुक्रवार को 9 विकेट से पीटकर उसकी उम्मीदों को गहरा झटका दिया। विश्व कप में द. अफ्रीका ने लगातार चौथी बार श्रीलंका को हराया है।
 
दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 49.3 ओवर में 203 रन पर ढेर करने के बाद 37.2ओवर में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर मुकाबला आसानी से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने खेल के तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन तब किया, जब टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई है।
 
दक्षिण अफ्रीका की 8 मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके 5 अंक हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका तालिका में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर 8वें स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका के लिए यह महत्वपूर्ण मुकाबला था और इस हार से उसे गहरा झटका लगा है।

श्रीलंका की 7 मैचों में यह तीसरी हार है और उसके खाते में 6 अंक हैं। सेमीफाइनल में जाने के लिए श्रीलंका को अपने शेष दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर नजर रखनी होगी।

क्विंटन डी कॉक (15) का विकेट 31 के स्कोर पर गिराने के बाद अमला और डू प्लेसिस ने दूसरे विकेट के लिए 175 रन की मैच विजयी साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका का खोया सम्मान लौटाने का प्रयास किया। डू प्लेसिस ने इस विश्व कप का अपना चौथा अर्धशतक बनाया जबकि अमला ने इस विश्व कप का अपना दूसरा अर्धशतक बनाया। अमला ने 105 गेंदों पर नाबाद 80 रन में 5 चौके लगाए जबकि डू प्लेसिस ने 103 गेंदों पर नाबाद 96 रन में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। 
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम पहली ही गेंद पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को गंवा बैठी और उसके बाद लगातार संघर्ष करती रही। श्रीलंका के कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
 
विकेटकीपर और ओपनर कुशल परेरा ने 30, आविष्का फर्नांडो ने 30, कुशल मेंडिस ने 23, धनंजय डीसिल्वा ने 24, जीवन मेंडिस ने 18 और इसरु उडाना ने 17 रन बनाए। श्रीलंका ने एक विकेट पर 67 रन की अच्छी स्थिति के बाद 111 रन तक जाते-जाते अपने 5 विकेट गंवा दिए। श्रीलंकाई टीम इसके बाद वापसी नहीं कर पायी और 203 रन पर ढेर हो गई। 
 
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजों ने विश्वकप से बाहर हो जाने के बाद दबाव मुक्त होकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को जमने का कोई मौका नहीं दिया। ड्वेन प्रिटोरियस ने 25 रन पर 3 विकेट, क्रिस मोरिस ने 46 रन पर 3 विकेट, कैगिसो रबाडा ने 36 रन पर 2 विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More