Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Cup : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे का स्कैन होगा

हमें फॉलो करें World Cup : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अंगूठे का स्कैन होगा
, सोमवार, 10 जून 2019 (23:38 IST)
नाटिंघम। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बाएं हाथ के अंगूठे में आई सूजन के लिए एहतियातन स्कैन मंगलवार को कराया जाएगा जिससे उन्हें लगी चोट की गंभीरता का पता चल सके।
 
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत की जीत के हीरो धवन को तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद लगी थी लेकिन वे दर्द के बावजूद खेले थे। काफी दर्द होने के बावजूद धवन ने 109 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली।
 
धवन हालांकि चोट के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे और उनकी जगह रवीन्द्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर क्षेत्ररक्षण किया। पता चला है कि धवन के स्कैन के बाद फिजियो पैट्रिक फरहार्ट गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में उनके खेलने पर फैसला करेंगे। भारतीय टीम उम्मीद कर रही होगी कि धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवराज सिंह ने कहा, मेरे पिता 'ड्रैगन' की तरह थे और वे धोनी को पसंद नहीं करते थे