पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर से एक खास बातचीत में यह कहा कि भारत और इंग्लैंड का फाइनल संभव है। चुटकी लेकर अख्तर ने यह भी कहा कि यह जो कहते हैं सच हो जाता है।
शोएब अख्तर के निजी यू ट्यूब चैनल पर यह बातचीत हुई। शोएब ने अफरीदी से पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे प्रदर्शन के बारे में भी सवाल पूछा जिसका जवाब अफरीदी ने घरेलू क्रिकेट के कमजोर होने को बताया है। भारतीय टीम की तारीफ कर उन्होंने कहा कि पहले गेंदबाजी उनकी कमजोर कड़ी थी लेकिन अब वह मजबूत कड़ी है। भारतीय बल्लेबाज तो पहले भी मजबूत थे ही और आज भी हैं।
गौरतलब है कि 2011 विश्वकप के बाद यह अटकलें लगी थी कि शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर के बीच सब ठीक नहीं है। इस वीडियो को देखने के बाद यह लगेगा कि दोनों के बीच काफी मधुर संबंध है।