Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन से नाराज हुआ PCB, ICC से की शिकायत

हमें फॉलो करें स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन से नाराज हुआ PCB, ICC से की शिकायत
, रविवार, 16 जून 2019 (17:00 IST)
मैनचेस्टर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स के विज्ञापन (टीवीसी) को लेकर आईसीसी के पास शिकायत दर्ज कराई है जिसे उसने 'आपत्तिजनक' करार दिया है। आईसीसी अधिकारियों ने भी इस संबंध में प्रसारक से बातचीत की है और उन्हें पीसीबी की आपत्ति से अवगत कराया है। 
 
यहां तक कि बीसीसीआई अधिकारी भी इस मामले से अवगत हैं लेकिन उन्होंने इससे दूर रहना उचित समझा, क्योंकि यह उनसे जुड़ा नहीं है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि हां, एहसान मनि ने पीसीबी की तरफ से आईसीसी के पास आपत्ति दर्ज कराई है। मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मनि ने पत्र लिखा है या उन्होंने टेलीफोन पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन हमें पता चला है कि आपत्ति दर्ज कराई गई है।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक विज्ञापन तैयार किया जिसमें भारतीय प्रशंसक को खुद को पाकिस्तानी समर्थक का 'बाप' कह रहा है। यह विज्ञापन इस संदर्भ में तैयार किया गया है, क्योंकि पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत से सभी मैच गंवाए हैं।
 
विज्ञापन में एक बांग्लादेशी प्रशंसक रविवार के मुकाबले के बारे में पाकिस्तानी प्रशंसक से पूछ रहा है। पाकिस्तानी प्रशंसक कहता है कि उसके अब्बू ने कहा कि कोशिश जारी रखनी चाहिए और तभी भारतीय प्रशंसक कहता है कि मैंने कब कहा? पता चला है कि आईसीसी पहले ही इस संबंध में स्टार स्पोर्ट्स से बात कर चुका है।
 
इस बीच एक भारतीय चैनल के प्रतिनिधियों का मान्यता कार्ड (एक्रीडेशन कार्ड) रद्द कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने आईसीसी नियमों का उल्लंघन किया। इस चैनल के रिपोर्टर और कैमरामैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण कर दिया जिसकी सख्त मनाही है।
 
एक अन्य सीनियर भारतीय पत्रकार ने भी फेसबुक पर कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव कर दी थी जिसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : रोहित शर्मा विश्व कप में दूसरे शतक से सिर्फ 1 रन दूर