विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
बुधवार, 12 जून 2019 (22:40 IST)
टांटन। विश्व कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शतक (107) की बदौलत 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 307 रन बनाए। पाक की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 266 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के हाईलाइट्‍स... 

ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 41 रनों से जीता
पाकिस्तान का अंतिम विकेट सरफराज के रूप में आउट
40 रन के निजी स्कोर पर सरफराज मैक्सवेल द्वारा रन आउट ले लिए गए
पाकिस्तान की पारी 45.4 ओवर में 266 रनों पर धराशायी 
 
पाकिस्तान का नौंवा विकेट आउट
मोहम्मद आमिर खाता खोलने के पहले ही आउट
44.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 265/9
स्टार्क ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए 
 
पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा
वहाज रियाज 45 रन बनाकर आउट
44.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 264
 
44 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 263/7 
पाकिस्तान को जीत के लिए 36 गेंदों में 45 रनों की दरकार
वहाब रियाज 45 और सरफराज एहमद 39 रनों पर नाबाद
 
41 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 244/7 
पाकिस्तान को जीत के लिए 54 गेंदों में 64 रनों की दरकार
वहाब रियाज 31 और सरफराज एहमद 33 रनों पर नाबाद
 
पाकिस्तान का सातवां विकेट आउट
हसन अली को केने रिचर्डसन ने अपना शिकार बनाया
हसन ने 15 गेंदों में 3 चौकों व 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए
33.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200/7 
 
32 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 182/6 
पाकिस्तान को 108 गेंदों में जीत के लिए 126 रनों की आवश्यकता 
पाकिस्तान के जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिरे
शोएब मलिक खाता भी नहीं खोल सके
कमिंस ने शोएब मलिक को पैवेलियन लौटाया
रिचर्डसन ने आसिफ अली को 5 रन पर आउट किया
30 ओवर में पाकिस्तान 160 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका है 
 
पाकिस्तान को बड़ा झटका, इमाम उल हक आउट
पैट कमिंस ने पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिराया
इमाम उल हक 53 बनाकर पैवेलियन लौटे 
इमाम और हफीज के बीच तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की भागीदारी
25.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 136/3 
 
21 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 115/2 
पाकिस्तान को जीत के लिए 174 गेंदों में 193 रनों की जरूरत
इमाम उल हक 40 और मो. हफीज 36 रन पर नाबाद 
 
17 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 82/2 
इमाम उल हक 30 और मो. हफीज 18 रन पर नाबाद
 
13 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 62/2 
इमाम उल हक 24 और मो. हफीज 3 रन पर नाबाद
 
पाकिस्तान का दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा
कुल्टर नाइल ने बाबर आजम (30) को आउट किया 
10.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 56/2 
 
6 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 30/1
इमाम उल हक 17 और बाबर आजम 12 रन पर नाबाद
 
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा
सलामी बल्लेबाज फखर जमान 0 पर आउट
पैट कमिंस ने फखर जमान को पैवेलियन भेजा 
2.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2/1 
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य दिया 

ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट गिरा, मिशेल स्टार्क आउट
मोहम्मद आमिर ने मिशेल स्टार्क (3) को शोएब मलिक के हाथों कैच आउट किया 
49 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 307/10 

ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, ऐलेक्स केरी आउट
मोहम्मद आमिर ने ऐलेक्स केरी (20) को LBW आउट किया 
48.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 304/9 

ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा, पैट कमिंस आउट
हसन अली ने पैट कमिंस (2) को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट किया 
47.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 302/8 

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, नाथन कुल्टर नाइल आउट
वहाब रियाज ने नाथन कुल्टर नाइल (2) को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट किया 
46.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 299/7 

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, शान मार्श आउट
मोहम्मद आमिर ने शान मार्श (23) को शोएब मलिक के हाथों कैच आउट किया 
44.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 288/6 

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, उस्मान ख्वाजा आउट
मोहम्मद आमिर ने उस्मान ख्वाजा (18) को वहाब रियाज के हाथों कैच आउट किया 
42.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 277/5 

40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 256/4
शान मार्श 16 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर आउट
शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर (107) को माम उल हक के हाथों कैच आउट किया 
37.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 242/4 

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/3
शान मार्श 3 और डेविड वॉर्नर 97 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, ग्लेन मैक्सवेल आउट
शाहीन अफरीदी ने ग्लेन मैक्सवेल (20) को बोल्ड किया 
33.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 223/3 

30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 191/2
ग्लेन मैक्सवेल 0 और डेविड वॉर्नर 83 रन बनाकर नाबाद 

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट
मोहम्मद हफीज ने स्टीव स्मिथ (10) को आसिफ अली के हाथों कैच आउट किया 
28.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 189/2 

25 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165/1
स्टीव स्मिथ 6 और डेविड वॉर्नर 62 रन बनाकर नाबाद 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, आरोन फिंच आउट 
मोहम्मद आमिर ने आरोन फिंच (82) को मोहम्मद हफिज के हाथों कैच आउट किया 
22.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 146/1 

20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122/0
आरोन फिंच 66 और डेविड वॉर्नर 43 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87/0
आरोन फिंच 40 और डेविड वॉर्नर 38 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/0
आरोन फिंच 22 और डेविड वॉर्नर 27 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27/0
आरोन फिंच 15 और डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर नाबाद 
ऑस्ट्रेलिया टीम से आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More