Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बाबर-सोहेल की 126 रनों की साझेदारी ने पासा पलटा, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें बाबर-सोहेल की 126 रनों की साझेदारी ने पासा पलटा, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के हाईलाइट्‍स
, बुधवार, 26 जून 2019 (23:59 IST)
एजबेस्टन। बाबर आजम के नाबाद शतक (101) और हैरिस सोहेल के 68 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 49.1 गेंद पर 4 विकेट खोकर 241 रन बना डाले। बाबर और सोहेल के बीच चौथे विकेट के लिए 126 रनों की भागीदारी से पाकिस्तान यह मैच जीतने में सफल रहा। मैच के हाईलाइट्‍स... 


पाकिस्तान ने 49.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए 
बाबर आजम 101 और सरफराज अहमद 5 रन पर नाबाद
पाकिस्तान जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंचा
पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी
पाकिस्तान को अगले मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान से खेलने हैं
 
हैरिस सोहेल 68 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट
पाकिस्तान का चौथा विकेट 48.3 ओवर में 236 रनों पर गिरा
पाकिस्तान जीत से 2 रन दूर और 9 गेंद का खेल शेष 
 
पाकिस्तान को 12 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 4 रन चाहिए
बाबर आजम का विश्व कप में पहला शतक, पाकिस्तान जीत से 7 रन दूर
बाबर आजम ने 124 गेंदों में 11 चौकों के साथ शतक पूरा किया

पाकिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों में 13 रनों की जरूरत

39 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 179/3  
बाबर आजम 75 और हेरिस सोहेल 39 रन बनाकर नाबाद
पाकिस्तान को जीत के लिए 66 गेंदों पर 59 रन बनाने की जरूरत 
 
30 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 128/3  
बाबर आजम 51 और हेरिस सोहेल 15 रन बनाकर नाबाद
 
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, मोहम्मद हफीज आउट 
केन विलियम्सन ने मोहम्मद हफीज (32) को फर्ग्यूसन के हाथों कैच आउट करवाया
आजम और हफीज के बीच तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की भागीदारी निभाई गई 
24.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 110/3
webdunia
20 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 86/2  
बाबर आजम 34 और मोहम्मद हफीज 23 रन बनाकर नाबाद
आजम और हफीज के बीच 76 गेंदों पर 60 रनों की भागीदारी 
 
15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 67/2 
बाबर आजम 15 और मोहम्मद हफीज 19 रन बनाकर नाबाद
 
15 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 67/2  
बाबर आजम 15 और मोहम्मद हफीज 19 रन बनाकर नाबाद
 
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, इमाम आउट 
लोकी फर्ग्यूसन ने इमाम उल हक (19) को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया
10.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 44/2
 
10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 43/1  
बाबर आजम 15 और इमाम उल हक 19 रन बनाकर नाबाद
 
5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 24/1  
बाबर आजम 0 और इमाम उल हक 15 रन बनाकर नाबाद
 
पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, फकर जमान आउट 
ट्रेंट बोल्ट ने फकर जमान (9) को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया
3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 19/1
 
50 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 237/6  
जेम्स नीशम 97 और मिचेल सैंटनर 5 रन पर नाबाद रहे
न्यूजीलैंड ने 83/5 से शानदार वापसी की और चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया
शाहीन अफरीदी ने 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए 
 
न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, कॉलिन डी ग्रांडहोम आउट 
कॉलिन डी ग्रांडहोम 64 रन के निजी स्कोर पर रन आउट 
47.4 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 215/6
 
45 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 184/5 
ग्रांडहोम 50 और जेम्स नीशम 69 रन बनाकर नाबाद 
ग्रांडहोम और नीशम के बीच 112 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद साझेदारी
 
40 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 152/5 
जेम्स नीशम 50 और कॉलिन कॉलिन डी ग्रांडहोम 38 पर नाबाद 
 
35 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 132/5 
जेम्स नीशम 39 और कॉलिन डी ग्रांडहोम 29 रन बनाकर नाबाद

30 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 94/5 
जेम्स नीशम 22 और कॉलिन डी ग्रांडहोम 8 पर नाबाद
webdunia
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, केन विलियम्सन आउट 
शादाब खान ने केन विलियम्सन (41) को सरफराज अहमद दस्तानों में झिलवाया
26.2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 83/5
 
25 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 79/4 
केन विलियम्सन 40 और जेम्स नीशम 16 रन बनाकर नाबाद

20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 64/4 
केन विलियम्सन 30 और जेम्स नीशम 11 रन बनाकर नाबाद
15 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 48/4 
केन विलियम्सन 24 और जेन्स नीशम 1 रन बनाकर नाबाद
 
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, टॉम लाथम आउट 
शाहीन अफरीदी ने टॉम लाथम (1) को सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट करवाया
12.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 46/4

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, टेलर आउट 
शाहीन अफरीदी ने रॉस टेलर (3) को सरफराज के दस्तानों में झिलाया 
9 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 38/3
 
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, कॉलिन मुनरो आउट 
शाहीन अफ्रीदी ने कॉलिन मुनरो (12) को हेरीस सोहेल के हाथों कैच आउट किया
6.2 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 24/2 
 
5 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 22/1 
केन विलियमसन 6 और कॉलिन मुनरो 11 रन बनाकर नाबाद
 
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल आउट 
मोहम्मद आमिर  ने मार्टिन गुप्टिल (5) को बोल्ड किया
1.1 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 5/1 
 
आज के मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
दोनों के बीच वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले गए
न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीते, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा
 
इस मैच के लिए दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं
पाकिस्तान के लिए यह 'मैच करो या मरो' का बना
मैच की हार के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप सफल खत्म
webdunia
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का शनदार फॉर्म
विलियम्सन ने वर्ल्डकप के 4 मैच में 373 रन बनाए 
विलियम्सन के बल्ले से 2 शतक भी निकले
विलियम्सन ने द. अफ्रीका के खिलाफ 106 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन ठोंके
रोस टेलर ने 2 अर्धशतकों के साथ 200 रन बनाए 
 
पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ही विलियम्सन को एक बार आउट कर सके हैं
वहाब के अलावा कोई पाकिस्तानी गेंदबाज कीवी कप्तान का विकेट नहीं ले सका है
इस विश्व कप में वहाब और आमिर खान ने कुल 23 विकेट प्राप्त किए हैं
 
न्यूजीलैंड की जीत उसे सेमीफाइनल में प्रवेश दिला देगी
ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी
 
पाकिस्तान की टीम : इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान) , इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी
 
न्यूजीलैंड की टीम : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रांडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : डिश टीवी इंडिया ने लॉन्‍च किया क्रिकेट वर्ल्‍ड कप एंथम