महेंद्र सिंह धोनी ने 72वां अर्धशतक जड़कर सौरव गांगुली की बराबरी की

Webdunia
शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (12:10 IST)
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व कप क्रिकेट में 27 जून 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेलकर नाबाद अर्द्धशतक (56) जड़ा। वनडे करियर में धोनी का यह 72वां अर्द्धशतक था। इसी के साथ वे सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बन गए हैं और उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी कर ली। 
 
धोनी ने धीमी शुरुआत की और परिस्‍थिति के अनुसार टीम को आधार दिया। उन्होंने 61 गेंदों पर 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। धोनी ने अपने दोनों छक्के मैच के अंतिम ओवर में जड़े जिसमें से दूसरा छक्का तो अंतिम गेंद पर उड़ाया।
 
72वां अर्द्धशतक लगाकर धोनी उन 4 भारतीय क्रिकेटरों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने यह कामयाबी हासिल की है। उनसे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी वनडे करियर में 72 अर्द्धशतक लगाए थे यानी धोनी, गांगुली के बराबर आ गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके बल्ले से 96 अर्द्धशतक निकले हैं जबकि दूसरे नंबर पर काबिज राहुल द्रविड़ ने 83 अर्द्धशतक लगाए हैं।

धोनी के शानदार प्रदर्शन के अलावा कप्तान विराट कोहली के 72, लोकेश राहुल के 48 और हार्दिक पांड्‍या के 46 रनों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे। 
 
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने हथियार डाल दिए पूरी टीम 34.2 ओवर में 163 रनों पर ढेर हो गई। शमी ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि बुमराह ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। चहल को भी 2 विकेट मिले। भारत ने यह मैच 125 रनों से जीता। 
Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख
More