Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

World Cup 2019 : कुलदीप यादव बोले, चहल से सीख सकता हूं कि एक बल्लेबाज के खिलाफ कैसे योजना बनाई जाए

हमें फॉलो करें World Cup 2019 : कुलदीप यादव बोले, चहल से सीख सकता हूं कि एक बल्लेबाज के खिलाफ कैसे योजना बनाई जाए
, शुक्रवार, 7 जून 2019 (19:24 IST)
लंदन। भले ही वे युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ी में गेंदबाजी करते हों लेकिन कुलदीप यादव को लगता है कि अब भी उन्हें इस सीनियर जोड़ीदार से यह सीखने की जरूरत है कि एक विशेष बल्लेबाज के लिए किस तरह की योजना बनाई जाए?
 
कुलदीप का आईपीएल में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच में उन्होंने लय में वापसी की जिसमें उन्होंने जेपी डुमिनी का विकेट झटका और चहल के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की।
 
जब उनसे पूछा गया कि चहल से उन्होंने क्या सीखा है? तो कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका पर विश्व कप के शुरुआती मैच में भारत की जीत के बाद पत्रकारों से कहा कि वे मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं। उन्हें अच्छी तरह पता चल जाता है कि एक बल्लेबाज को किस तरह से गेंदबाजी की जाए और मुझे उनसे यही सीखने की जरूरत है।
 
बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि गेंद मेरे हाथ से जिस तरह से निकल रही है, उससे मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं और चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करने में कामयाब रहे। हमने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम लगाई और विकेट भी चटकाए।
 
कुलदीप ने केकेआर के लिए खेलते हुए 2019 आईपीएल में 9 मैचों में केवल 4 विकेट हासिल किए लेकिन उन्होंने बचपन के कोच कपिल देव पांडे के साथ अभ्यास किया।
 
इस 'चाइनामैन' गेंदबाज ने कहा कि टी-20 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से बिलकुल अलग है और आईपीएल खत्म होने के बाद मैं अपने कोच के साथ गया और 10 दिन तक अभ्यास किया और सारी समस्याएं दूर कीं। मुझे अपनी बेसिक्स पर आने की जरूरत थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : भद्दे कमेंट्स करना महंगा पड़ा जंपा को, ICC ने लगाई फटकार